रांची . यौन शोषण के आरोपी निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर के संचालक बलवीर तोमर की गिरफ्तारी को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा में मामला उठाया. श्री यादव ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान कहा कि राजधानी रांची की एक युवती ने चुटिया थाना में श्री तोमर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में निचली अदालत ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है, लेकिन अब तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. हाई प्रोफाइल केस होने के कारण पुलिस इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है. महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. विधायक श्री यादव का कहना था कि इस आरोपी के खिलाफ जयपुर में भी कई मामले हैं. इसके जवाब में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही है. जरूरत पड़ी तो पुलिस दूसरे राज्य भी जायेगी. पुलिस अनुसंधान कर पूरे मामले में कार्रवाई करेगी.
BREAKING NEWS
यौन शोषण का मामला उठा, दूसरे राज्य जायेगी पुलिस
रांची . यौन शोषण के आरोपी निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर के संचालक बलवीर तोमर की गिरफ्तारी को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा में मामला उठाया. श्री यादव ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान कहा कि राजधानी रांची की एक युवती ने चुटिया थाना में श्री तोमर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर यौन शोषण का आरोप लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement