21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू : आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर नहीं

स्वाइन फ्लू : मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नहीं कर रहे हैं मानकों को पूरा राजीव पांडेय रांची : राज्य में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है. सरकार ने राज्य के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया है. निर्देश के बाद मेडिकल सहित राज्य के 22 जिलों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. […]

स्वाइन फ्लू : मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नहीं कर रहे हैं मानकों को पूरा
राजीव पांडेय
रांची : राज्य में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है. सरकार ने राज्य के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया है. निर्देश के बाद मेडिकल सहित राज्य के 22 जिलों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. आइसोलेशन वार्ड तो बन गया है, लेकिन वहां जीवन बचाने के लिए वेंटिलेटर मशीन की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में आइसोलेशन वार्ड के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. हालांकि रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर की व्यवस्था की गयी है. वहीं सदर अस्पताल जमशेदपुर के वार्ड में भी वेंटिलेटर है.
दो मेडिकल कॉलेजों में नहीं है वेंटिलेटर
राज्य के दोनों मेडिकल कॉलेज एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर एवं पीएमसीएच धनबाद में भी आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर नहीं है. यहां नाम का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर में एक रूम में चार बिस्तर लगाया गया है. सदर अस्पताल जमशेदपुर में दो बिस्तर लगाया गया है. पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में चार बेड हैं. अगर मरीज गंभीर अवस्था में भरती होने के लिए आ जाता है तो उसे भरती नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वेंटिलेटर नहीं है. हालांकि स्टेट सर्विलांस ऑफिस ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर लगाने का निर्देश दिया है, लेकिन निर्देश का पालन नहीं किया गया है.
कर्मचारी ले जायेंगे ब्लड सैंपल
रिम्स में स्वाइन फ्लू का सैंपल लेकर कर्मचारी जांच के लिए जायेंगे. माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एनपी साहु ने बताया कि जांच रिपोर्ट में देर होने की समस्या को दूर करने के लिए कर्मचारी को सैंपल लेकर भेजने का निर्णय लिया गया है. जांच के लिए कोलकाता भेजा जायेगा. इसकी रिपोर्ट 24 घंटा के अंदर मिल जायेगी.
जब से मंत्री बने हैं, निरीक्षण का मौका ही नहीं मिला है. विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. अप्रैल के प्रथम सप्ताह से अस्पतालों का निरीक्षण शुरू होगा. जो कमियां होंगी उसको दूर किया जायेगा. कार्रवाई भी की जायेगी.
रामचंद्र चंद्रवंशी, स्वास्थ्य मंत्री
आइसोलेशन वार्ड बनाने एवं उसके मानकोंको पूरा करने का निर्देश दिया गया है. रिम्स में वेंटिलेटर तो लग गया है, लेकिन अन्य मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर नहीं है. इसके लिए निर्देश दिया गया है.
डॉ रमेश प्रसाद, स्टेट सर्विलेंस ऑफिसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें