एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत में महिलाओं पर कभी रोक नहीं लगाये जाने का जिक्र करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई जैसी महिलाओं को इतिहास के पन्नों से बाहर निकाल कर नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाया जाना चाहिए. दिल्ली पुलिस के एक समारोह में हिस्सा लेते हुए राजनाथ ने यह बात कही. दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें बल से आत्मरक्षा में प्रशिक्षण प्राप्त 5000 लड़कियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर भावुक गृह मंत्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और पत्नी को दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी पुरुष महिला के बिना अधूरा है और एक व्यक्ति का समग्र विकास उसकी मां, पत्नी, बहन और बेटी की मदद से ही संभव है.राजनाथ ने कहा कि मैं समझता हूं कि आत्मरक्षा कार्यक्रमों के जरिये हम लड़कियों में आत्मविश्वास का पोषण कर सकते हैं. उन्होंने एक साल में 26 हजार महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत की परंंपरा रही है कि पुरुषों ने हमेशा नारी शक्ति के समक्ष सिर झुकाया है. यहां तक कि देवी-देवताओं का नाम लेते समय भी पहले हम देवियों का नाम लेते हैं और उसके बाद ही देवताओं का नाम आता है. सिंह ने कहा कि चाहे भारत की आजादी की लड़ाई हो, चाहे ज्ञान का क्षेत्र हो, महिलाओं ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि मैं महसूस करता हूं कि अतीत में जिन महिलाओं ने उल्लेखनीय कार्य किया है, उन्हें हम इतिहास के पन्नों से निकाल कर अपने बच्चों को उनके बारे में बतायें.
भारत ने महिलाओं पर कभी नहीं लगायी रोक : राजनाथ
एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत में महिलाओं पर कभी रोक नहीं लगाये जाने का जिक्र करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई जैसी महिलाओं को इतिहास के पन्नों से बाहर निकाल कर नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाया जाना चाहिए. दिल्ली पुलिस के एक समारोह में हिस्सा लेते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement