टीएसी गठन को लेकर भी दिया सुझाववरीय संवाददाता, रांची पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री से मिल कर स्थानीयता, ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी), आदिवासी जमीन की लूट सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. श्री तिर्की ने स्थानीयता नीति से संबंधित एक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा. श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि यहां के लोगों को संविधान सम्मत अधिकार दिया जाये. मुख्यमंत्री को बताया कि स्थानीयता को लेकर भ्रम की स्थिति बनायी जा रही है. नकारात्मक प्रचार किया गया है. श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री से कहा कि अविलंब सरकार एक नीति बना कर यहां के आदिवासी-मूलवासी को अधिकार दे. संविधान की अनुच्छेद 16(3) के तहत राज्य की नौकरियां यहां के लोगों के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे. जिला व प्रखंड वार खाली पदों को भरा जाये. श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री से टीएसी का गठन करने का आग्रह किया. आदिवासी कल्याण की योजनाओं की सही मॉनीटरिंग के लिए इसे मजबूत करने सुझाव दिया. श्री तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री का रुख सकारात्मक था. अब सरकार को मजबूत इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ना चाहिए. इससे आदिवासी-मूलवासी का शासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा.
BREAKING NEWS
सीएम से मिले बंधु, स्थानीयता मुद्दे पर की चर्चा
टीएसी गठन को लेकर भी दिया सुझाववरीय संवाददाता, रांची पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री से मिल कर स्थानीयता, ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी), आदिवासी जमीन की लूट सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. श्री तिर्की ने स्थानीयता नीति से संबंधित एक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement