14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल 86 डॉक्टर लंबी छुट्टी पर या फरार

डॉक्टरों के कुल 2733 पदों में से 1071 रिक्त संजय रांची : स्वास्थ्य विभाग के 86 डॉक्टर या तो लंबी छुट्टी पर हैं या फिर फरार हैं. विभाग को छुट्टी पर चल रहे कई चिकित्सकों के आवेदन भी नहीं मिले हैं. विभाग ने अब इन सभी पर कार्रवाई का निर्णय लिया है. कुछ पर कार्रवाई […]

डॉक्टरों के कुल 2733 पदों में से 1071 रिक्त
संजय
रांची : स्वास्थ्य विभाग के 86 डॉक्टर या तो लंबी छुट्टी पर हैं या फिर फरार हैं. विभाग को छुट्टी पर चल रहे कई चिकित्सकों के आवेदन भी नहीं मिले हैं. विभाग ने अब इन सभी पर कार्रवाई का निर्णय लिया है. कुछ पर कार्रवाई हो भी चुकी है.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहा है. ऐसे में चिकित्सकों का लंबी छुट्टी पर चला जाना या फरार हो जाना भारी पड़ रहा है. गौरतलब है कि झारखंड गठन के वक्त यहां के लिए कुल 1954 पद सृजित थे. वहीं राज्य गठन के बाद यहां कुल 779 पद सृजित किये गये. इसके साथ ही झारखंड में चिकित्सकों के कुल 2733 पद हो गये. वहीं इसके विरुद्ध अभी 1662 डॉक्टर कार्यरत हैं, जिनमें से 86 डय़ूटी पर नहीं हैं. इस तरह चिकित्सकों के कुल 1071 पद रिक्त हैं. रिक्त पदों में से 657 विशेषज्ञ (स्पेशलिस्ट) चिकित्सकों के हैं तथा 314 मेडिकल ऑफिसर के.
उधर, राज्य में डेंटिस्ट की भी कमी है. बिहार से झारखंड को 35 डेंटिस्ट मिले थे. वहीं बाद में डेंटिस्ट के 217 पद सृजित हुए. इस तरह डेंटिस्ट के कुल 252 पद हो गये. वहीं अभी इनके विरुद्ध सिर्फ 32 डेंटिस्ट कार्यरत हैं. यानी डेंटिस्ट के 220 पद खाली हैं. इन रिक्तियों के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनआरएचएम के 3024 पदों सहित चिकित्सकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों, डेंटिस्ट, ए-ग्रेड नर्स व फार्मासिस्ट तथा अन्य संवर्ग के लगभग 6772 पदों पर नियुक्तियां होनी है. चिकित्सा पदाधिकारियों (एमओ) के 314 व विशेषज्ञ चिकित्सकों के 657 पदों पर नियुक्ति होनी है. वहीं 220 पद डेंटिस्ट के भी हैं. चिकित्सकों व डेंटिस्ट की नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग के जरिये होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें