10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतिगत दरें तटस्थ स्तर पर, 2017 तक कटौती की उम्मीद नही

मुंबई. जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा के अनुसार रिजर्व बैंक की चार मार्च को लगातार दूसरी बार नीतिगत दरों में की गयी अचानक कटौती से नीतिगत दरें तटस्थ स्तर पर पहुंच गयी हैं. कंपनी का कहना है कि अब अगले तीन साल के दौरान औसत नीतिगत दर 7.4 प्रतिशत के आसपास बनी रह सकती है.नोमुरा ने […]

मुंबई. जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा के अनुसार रिजर्व बैंक की चार मार्च को लगातार दूसरी बार नीतिगत दरों में की गयी अचानक कटौती से नीतिगत दरें तटस्थ स्तर पर पहुंच गयी हैं. कंपनी का कहना है कि अब अगले तीन साल के दौरान औसत नीतिगत दर 7.4 प्रतिशत के आसपास बनी रह सकती है.नोमुरा ने कहा है, रिजर्व बैंक के लक्ष्य और हमारे मुद्रास्फीति तथा आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों को देखते हुए हमारा अनुमान है कि अगले तीन साल के दौरान औसत नीतिगत दर 7.4 प्रतिशत के आसपास बनी रहेगी क्योंकि नीतिगत दरें अब तटस्थ स्तर पर पहुंच गयी हैं. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने पिछले दो माह में दूसरी बार बाजार और विश्लेषकों को उस समय आश्चर्यचकित कर दिया, जब उन्होंने नियमित मौद्रिक नीति समीक्षा से बाहर नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती कर दी. दो बार में 0.25 प्रतिशत की कटौती से प्रमुख नीतिगत दर 7.5 प्रतिशत रह गयी. राजन ने नीतिगत दरों में कटौती के पीछे निम्न मुद्रास्फीति दर, विश्वसनीय और बेहतर गुणवत्ता की राजकोषीय मजबूती और रु पये की विनिमय दर में आयी मजबूती को प्रमुख वजह बताया.अर्थशास्त्रियों ने हालांकि कहा है कि उन्हें इस साल 0.25 प्रतिशत की एक और कटौती का जोखिम दिखाई देता है, लेकिन कुल मिला कर वह अपने मूल विचार पर टिके हुए हैं कि आगे कोई और कटौती नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें