14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-अफगान वार्ता में सुरक्षा, विकास पर चर्चा

पूरी हुई विदेश सचिव की दक्षेस देशों की यात्राएजेंसियां, काबुलविदेश सचिव एस जयशंकर ने बुधवार को यहां अफगानिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की. इसमें मुख्य रूप से भारत की विकास परियोजनाओं एवं युद्ध से प्रभावित अफगानिस्तान के सुरक्षा हालात पर चर्चा हुई. दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सदस्य देशों के साथ भारत […]

पूरी हुई विदेश सचिव की दक्षेस देशों की यात्राएजेंसियां, काबुलविदेश सचिव एस जयशंकर ने बुधवार को यहां अफगानिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की. इसमें मुख्य रूप से भारत की विकास परियोजनाओं एवं युद्ध से प्रभावित अफगानिस्तान के सुरक्षा हालात पर चर्चा हुई. दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सदस्य देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाने के मकसद से शुरू की गयी ‘दक्षेस यात्रा’ का पहला चरण समाप्त करते हुए विदेश सचिव इसलामाबाद से काबुल पहुंचे और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी एवं सीइओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की.मुलाकातों में अफगान नेताओं ने अफगानिस्तान की ‘पसंद का साझेदार’ होने के नाते भारत का स्वागत किया. देश में स्थायित्व तथा सुरक्षा को मजबूत बनाने में भारत की संलिप्तता को लेकर अपनी राय से जयशंकर को अवगत कराया. अधिकारियों के मुताबिक, मुलाकात के दौरान ज्यादा जोर अफगानिस्तान में भारत की विकास परियोजनाओंं और वहां संपर्क के साथ-साथ सुरक्षा की स्थिति में सुधार पर था. विदेश सचिव ने पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई के अलावा विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी से भी मुलाकात की. जयशंकर ने उप-मुख्यमंत्री हिकमत खलील करजई से भी मुलाकात की और गहन वार्ता की. अफगानिस्तान के आज के दौरे के साथ जयशंकर ने ‘दक्षेस यात्रा’ के पहले चरण का समापन किया. यह यात्रा रविवार को भूटान से शुरु हुई थी. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा किया. भाषा प्रिय मीना सुजाता वि3503042018 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें