यह भी कहा कि गलत रिपोर्ट देने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें सीधे तौर पर निलंबित किया जाना चाहिए. खासतौर पर पलामू एवं गढ़वा जिले में पेयजल की किल्लत एवं संभावित जल संकट के लिए कंटीजेंसी प्लान को कार्य रूप देने का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मुख्य सचिव राजीव गौबा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, वित्त विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, जुडको के एमडी अरुण सिंह, नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, रांची नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, रांची के डीसी मनोज कुमार,रांची की मेयर आशा लकड़ा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
सीएम ने बैठक कर दिया निर्देश, गरमी के पूर्व पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करें
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में नागरिक सुविधाओं के विस्तार पर बल देते हुए इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा: नगर सुविधाओं के विकास के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है. नगर विकास से जुड़े सभी लोग अपने-अपने काम समय के अनुरूप करें. मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रोजेक्ट […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में नागरिक सुविधाओं के विस्तार पर बल देते हुए इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा: नगर सुविधाओं के विकास के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है. नगर विकास से जुड़े सभी लोग अपने-अपने काम समय के अनुरूप करें. मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में बीएसयूपी (बेसिक सर्विसेस फॉर अरबन पूअर) के राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि पूरे रांची शहर का सर्वेक्षण कराएं तथा शहर के विकास हेतु प्राथमिकता तय करें. शहरों के विकास की मूल जिम्मेवारी स्थानीय स्वशासन की ही है. सीएम ने सभी विभागों के समन्वय पर जोर दिया. सीएम ने गरमी के पूर्व ही जल की वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश दिया. सीएम ने अगले दिन ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पीएचइडी, नगर विकास एवं विद्युत बोर्ड की समेकित बैठक कर आने वाले दिनों के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पीएचइडी विभाग टॉल फ्री नंबर जारी करे, ताकि किसी भी व्यक्ति को पेयजल की किल्लत न हो. उन्होंने पेयजलापूर्ति की मॉनीटरिंग प्रतिदिन करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement