14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची पुलिस का कारनामा.गिरफ्तार किया हत्या के मामले में, जेल भेजा ठगी के आरोप में

रांची: जगन्नाथपुर पुलिस ने जमीन कारोबारी विक्रांत सिंह की हत्या के मामले में तीन नामजद आरोपी मिथुन साहू उर्फ राजेंद्र कुमार, कमल नाथ साहू व बबलू सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया था. तीनों को मंगलवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. मजे की बात है कि पुलिस ने एक आरोपी बबलू सिंह को हत्या […]

रांची: जगन्नाथपुर पुलिस ने जमीन कारोबारी विक्रांत सिंह की हत्या के मामले में तीन नामजद आरोपी मिथुन साहू उर्फ राजेंद्र कुमार, कमल नाथ साहू व बबलू सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया था. तीनों को मंगलवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. मजे की बात है कि पुलिस ने एक आरोपी बबलू सिंह को हत्या के मामले में नहीं, बल्कि ठगी के मामले में जेल भेजा है.
उस पर 17 डिसमिल जमीन का पावर ऑफ अटर्नी लेकर 47 डिसमील बना कर बेचने का आरोप है. उस पर मनोज कुमार साहू ने गत वर्ष प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस हेंड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराने की बात कह उसे गिरफ्तार नहीं कर रही थी. ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह विक्रांत सिंह की हटिया में हत्या कर दी गयी थी.
साक्ष्य मिलने पर हत्या का आरोपी बनाया जायेगा: इधर, थाना प्रभारी का कहना है कि मिथुन साहू उर्फ राजेंद्र कुमार व उसके चाचा कमल नाथ साहू को हत्या में परिस्थिति जन्य साक्ष्य व कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर हत्या के आरोप में जेल भेजा गया है, जबकि बबलू सिंह के खिलाफ हत्या का साक्ष्य नहीं मिला. उसे पुराने ठगी के आरोप में जेल भेजा गया है. हत्या का साक्ष्य तथा गवाह मिलने पर उसे हत्या का आरोपी बनाया जायेगा.
बबलू को रिमांड पर लेगी पुलिस: एसएसपी
इस मामले में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि ठगी के मामले में बबलू सिंह को जेल भेजा गया है, लेकिन हत्या के मामले में उसे रिमांड पर लिया जायेगा. दोनों मामला होने पर उसे लंबे समय तक जेल में रखा जा सकेगा. एसएसपी ने कहा कि मारपीट की सूचना ट्रैक्टर चालक ने विक्रांत सिंह के दोस्तों को दी थी, इसलिए वह चश्मदीद गवाह है. पुलिस उस चश्मदीद गवाह से भी पूछताछ करेगी. उसके आधार पर भी पुलिस को साक्ष्य मिलने की संभावना है. इधर, सिटी एसपी डॉ जया रॉय का कहना है बबलू सिंह ठगी के पुराने केस में वारंटी है, इसलिए उसे उस मामले में जेल भेजा गया है. हत्या का आरोप सिद्ध होने पर अनुसंधान के बाद उस पर हत्या का केस दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें