Advertisement
स्वाइन फ्लू: अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश, निजी अस्पताल कर रहे अनदेखी
रांची: स्वाइन फ्लू को लेकर जारी गाइड लाइन को निजी अस्पताल नहीं मान रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग एवं स्टेट सर्विलांस द्वारा स्वाइन फ्लू को लेकर गाइड लाइन जारी की गयी है, जिसमें निजी अस्पतालों एवं सरकारी अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने एवं पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज […]
रांची: स्वाइन फ्लू को लेकर जारी गाइड लाइन को निजी अस्पताल नहीं मान रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग एवं स्टेट सर्विलांस द्वारा स्वाइन फ्लू को लेकर गाइड लाइन जारी की गयी है, जिसमें निजी अस्पतालों एवं सरकारी अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने एवं पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज के मिलने एवं मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर स्टेट सर्विलांस को तुरंत जानकारी मुहैया कराने के बारे में कहा गया है. इसके अलावा स्वाइन फ्लू के किट को चिकित्सक एवं कर्मचारी को मुहैया कराने का निर्देश भी दिया गया है.
महिला मरीज की स्थिति अभी भी गंभीर
एक निजी अस्पताल में भरती महिला मरीज की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. डॉ एके बदानी ने बताया कि मरीज को स्वाइन फ्लू की दवा शुरू कर दी गयी है, लेकिन उसे अभी भी वैंटीलेटर पर रखा गया है. मरीज के ब्लड प्रेशर और पल्स पर विशेष नजर रखी जा रही है. मरीज को कहां शिफ्ट करना है, यह अस्पताल प्रबंधन को निर्णय लेना है.
कहीं चपेट में न आ जाये और मरीज
निजी अस्पताल में भरती महिला मरीज कई मरीजों को संक्रमित कर सकती है, क्योंकि महिला को आइसीयू में अन्य मरीजों के साथ इलाज किया जा रहा है. कर्मचारी एवं चिकित्सक गाइड लाइन को पूरा किये बिना ही इलाज एवं देखभाल कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन यह जानकारी मुहैया करा रहा है कि मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भरती किया गया है. सूत्रों की मानें, तो पहले मरीज का देखभाल कर रही नर्स एवं कर्मचारियों को शंका हो गयी है कि उन्हें तो स्वाइन फ्लू नहीं हो गया है.
स्वाइन फ्लू को लेकर राज्य में एलर्ट
स्वाइन फ्लू को लेकर राज्य में एलर्ट जारी कर दिया गया है. स्टेट सर्वलांस अधिकारी डॉ रमेश प्रसाद ने राज्य के सभी सिविल सजर्न को निर्देश दिया है कि जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम नियुक्त की जाये. एयरपोर्ट पर भी मेडिकल टीम रहेगी, जो प्रभावित राज्यों से आनेवाले लोगों पर विशेष नजर रखेगी. गौरतलब है कि होली के मद्देनजर यह निर्देश जारी किया गया है, क्योंकि अभी विभिन्न राज्य से लोग राजधानी पहुंचेंगे. मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों को भी निर्देश दिया गया है.
रिम्स. आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर नहीं
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आइसोलेशन वार्ड तो बना दिया गया है, लेकिन वहां व्यवस्थाएं पूरी नहीं है. आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर नहीं है, जिस कारण गंभीर मरीज आने पर रिम्स में उसे शिफ्ट नहीं किया जा सकता. निजी अस्पताल में भरती महिला मरीज को इसलिए ही रिम्स में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी ने कहा कि वेंटिलेटर नहीं है. मरीज के लिए आइसोलेशन वार्ड है, जहां बेड एवं दवाएं मौजूद हैं.
क्या है स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू एनफ्लूएंजा ए एच वन एन वन वायरस से होता है. जानकारों की मानें, तो यह वायरस पहले सूअर से मानव में आया, लेकिन अब यह लोगों में सामान्य वायरस की तरह फैल गया है. जब भी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, यह वायरस तेजी से अपनी चपेट में ले लेता है. पहले मरीज को सामान्य फ्लू होता है, जो बाद में एडवांस रूप ले लेता है. अगर समय रहते इलाज शुरू कर लिया जाये, तो मरीज को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है.
लक्षण : मरीज को 100 के ऊपर बुखार रहता है. नाक बहने लगती है. गले में खरास रहता है, शरीर में तेज दर्द, कभी-कभी जी मिचलाना एवं उल्टी, थकावट महसूस होती है
कैसे करें बचाव: फ्लू का टीका लगवाएं, समय पर फ्लू का इलाज शुरू करें
फ्लू का टीका है उपलब्ध
बाजार में फ्लू का टीका उपलब्ध है. टीके की कीमत 750 रुपये है, जो फ्लू एवं स्वाइन फ्लू से 80 प्रतिशत बचाव करता है. टीका लेने के बाद व्यक्ति एक साल तक सुरक्षित रह सकता है. टीका हरमू रोड स्थित राजगढ़िया सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल सहित राजधानी के प्रमुख टीकाकरण केंद्र में उपलब्ध है.
हमारे यहां से सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों को गाइडलाइन भेजी गयी है. अगर अस्पताल गाइडलाइन को पूरा नहीं करते हैं, तो यह उनकी लापरवाही है. रिम्स को अपने आइसोलेशन वार्ड में पूरी व्यवस्था करनी चाहिए.
डॉ रमेश प्रसाद, स्टेट सर्विलांस ऑफिसर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement