14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त ने किया कार्यों का बंटवारा

रांची. रांची नगर निगम में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी कैसे लायी जाये, इसके लिए निगम के नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने निगम के सभी पदाधिकारियों के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया है. नगर आयुक्त ने नगर निगम से निष्पादित किये जानेवाले छोटे नक्शे का कार्य अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश को दिया है. इसके […]

रांची. रांची नगर निगम में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी कैसे लायी जाये, इसके लिए निगम के नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने निगम के सभी पदाधिकारियों के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया है. नगर आयुक्त ने नगर निगम से निष्पादित किये जानेवाले छोटे नक्शे का कार्य अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश को दिया है. इसके अलावा मोबाइल टावर, बिल्डर निबंधन, आइटी सेक्शन, स्वास्थ्य सहित स्टोर का इंचार्ज भी अपर नगर आयुक्त को बनाया गया है. बाजार शाखा, सामान्य शाखा, स्थापना शाखा, पेंशन-भविष्य निधि, विधि शाखा, लेखा शाखा, रिकॉर्ड रूम, जन सूचना शाखा, नजारत शाखा का कार्यभार डिप्टी सीइओ को दिया गया है. एसजेएसआरवाइ-एनयूएलएम, जेएनएनयूआरएम सेल, रे सेल, बीपीएल कोषांग, जलापूर्ति शाखा, जनगणना कोषांग का कार्य उप नगर आयुक्त को दिया गया है. इसके अलावा राजस्व शाखा व जन-संपर्क शाखा के कार्यभार का दायित्व सहायक कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है. नगर आयुक्त द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार इन पदाधिकारियों द्वारा लिया गया निर्णय ही अब अंतिम होगा. विशेष परिस्थिति में ही फाइल नगर आयुक्त तक पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें