रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति डा सैयद अहमद ने विनोबा भावे विवि, हजारीबाग के वित्त पदाधिकारी अजय कुमार राम, महाविद्यालय निरीक्षक (कला व वाणिज्य) डॉ नवीन प्रसाद व सहायक कुलसचिव डॉ अनिल कुमार उरांव की नियुक्ति रद्द कर दी है.
इनकी नियुक्ति वर्ष 2010 में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से हुई थी. ये अधिकारी विज्ञापन की अर्हताएं पूरी नहीं कर रहे थे. विवि के कुलपति डॉ रवींद्र भगत को इस मामले में नोटिस जारी कर कहा गया है कि क्यों न उन्हें पद से हटा दिया जाये. राज्यपाल डॉ अहमद ने 12 अगस्त को झारखंड विवि अधिनियम 2000 की धारा 9 (4) की शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह कार्रवाई की है.
राज्यपाल सह कुलाधिपति ने कुलपति डॉ आरएन भगत सहित रजिस्ट्रार एएन सिद्दीकी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि तीन में से दो व्यक्तियों, वित्त पदाधिकारी अजय कुमार राम एवं महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डा नवीन प्रसाद की नियुक्ति उनके कार्यकाल में हुई. राज्यपाल ने कुलपति से कहा कि उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन व विवि हित में कार्य नहीं किया है. राज्यपाल ने कुलपति व रजिस्ट्रार से एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है.