7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटीसिलवे में बनेगा फुट व रेल ओवर ब्रिज

रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने टाटीसिलवे में कुछ रेलगाड़ियों के ठहराव के लिए रेल बोर्ड को पत्र लिखने की बात कही है. वहीं यहां फुट ओवर ब्रिज तथा रेल ओवर ब्रिज के बारे कहा कि इनका निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. महाप्रबंधक ने अन्य मांगों के संबंध […]

रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने टाटीसिलवे में कुछ रेलगाड़ियों के ठहराव के लिए रेल बोर्ड को पत्र लिखने की बात कही है. वहीं यहां फुट ओवर ब्रिज तथा रेल ओवर ब्रिज के बारे कहा कि इनका निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है.

महाप्रबंधक ने अन्य मांगों के संबंध में कहा कि इन्हें भी जल्द पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. इससे पहले टाटीसिलवे में स्थानीय लोगों ने दक्षिण पूर्व रेल के महाप्रबंधक का वहां स्वागत किया तथा उन्हें रेल समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा. महाप्रबंधक को बताया गया कि टाटीसिलवे व इसके आसपास की आबादी करीब डेढ़ लाख है. यहां कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं सहित करीब एक सौ छोटे-बड़े कल कारखाने हैं. टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन से दीपा टोली सैन्य छावनी व बीआइटी मेसरा की दूरी रांची रेलवे स्टेशन से अपेक्षाकृत कम है. फिर भी टाटीसिलवे स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण गाड़ियों का ठहराव नहीं है.

टाटी पश्चिमी के उप मुखिया शैलेश मिश्र की अध्यक्षता में टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक से मिलनेवाले स्थानीय नागरिकों ने उनसे कहा कि यहां कम से कम मौर्य एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव यथाशीघ्र शुरू किया जाये. इसके साथ ही टाटीसिलवे में रेलवे आरक्षण केंद्र भी शुरू करने को कहा गया, जो खुल कर बंद हो गया है. स्थानीय लोगों ने टाटीसिलवे में उषा मार्टिन कारखाने के समीप व रांची-पुरूलिया रोड पर आरा गेट में रेलवे फाटक के बजाय रेल ओवर ब्रिज बनाने की मांग भी की है. गौरतलब है कि इन दोनों जगह हर रोज काफी जाम लगती है. महाप्रबंधक को ज्ञापन देनेवालों में पंकज मिश्र, मनोज दास, विनय सिंह, वीरेंद्र शर्मा, प्रदीप पांडेय, रोहित श्रीवास्तव, मदन सिंह, अजय सिंह, सुबोध सिंह, विनय, विनोद अग्रवाल, राजेश मिश्र, नवीन व विनोद साहू सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें