रांची : कडरू बाइपास के नीचे स्टेशन जानेवाले रास्ते पर नये सिरे से पुल का निर्माण होगा. इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है. इस पुल का काम लगभग छह माह से बंद है. ठेकेदार ने काम अधूरे में ही छोड़ दिया है. इस वजह से विभाग ने ठेकेदार को टर्मिनेट कर दिया है. साथ ही नये सिरे से इसका काम कराने की दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी है.
छड़ की चोरी : पुल निर्माण के लिए प्रयोग में लायी जा रही छड़ चोरों ने काट ली है. इसी छड़ में दूसरी छड़ जोड़ कर आगे का निर्माण होता. अब कंस्ट्रक्शन तोड़ कर काम आगे बढ़ाना होगा.