रांची. झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के बैनर तले पंचायत सचिवों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पूर्व हिनू स्थित महासंघ कार्यालय से रैली निकाली गयी. रैली की शक्ल में सभी बिरसा चौक पहुंचे, लेकिन वहां प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. पंचायत सचिव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने जा रहे थे. इसके बाद उन्होंने वहीं नारेबाजी व प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पंचायत सचिवों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है. पंचायत को शक्ति दी गयी है, लेकिन पंचायतों में सचिवालय नहीं है. वहीं बिहार की तर्ज पर यहां सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं.उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को पंचायत सचिव मुख्यमंत्री आवास के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गयीं, तो आंदोलन तेज किया जायेगा.कार्यक्रम का नेतृत्व सदानंद प्रसाद, अशोक कुमार सिंह ने किया. मौके पर राम रूप, गिरिश कुमार नंदन, उमेश पांडेय, जितेंद्र सिंह बड़ाइक, रूप लाल महतो, सत्य नारायण मांझी, मालदेव राम, मनोज कुमार सिन्हा आदि ने भी अपनी बातें रखीं.
BREAKING NEWS
पंचायत सचिवों ने किया प्रदर्शन, भूख हड़ताल आज
रांची. झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के बैनर तले पंचायत सचिवों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पूर्व हिनू स्थित महासंघ कार्यालय से रैली निकाली गयी. रैली की शक्ल में सभी बिरसा चौक पहुंचे, लेकिन वहां प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. पंचायत सचिव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने जा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement