रांची : अविनाश तिवारी हत्याकांड के आरोपी विधायक सावना लकड़ा की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गयी. रिम्स प्रबंधन ने आनन–फानन में मेडिकल बोर्ड गठित की और उन्हें एम्स रेफर करने का निर्णय लिया.
सावना को शाम साढ़े सात बजे अपोलो ले जाया गया. चिकित्सकों के अनुसार, सावना को किडनी और हार्ट में समस्या आ गयी है. छह अगस्त को उन्हें रिम्स में डॉ आरजी बाखला की देखरेख में भरती किया गया था. रात में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्री लकड़ा को देखने रिम्स पहुंचे.
सांसद सुबोधकांत सहाय शनिवार की शाम रिम्स पहुंचे और सावना के बारे में जानकारी ली. संभवत: रविवार को सावना को एम्स भेजा जायेगा. इस मौके पर निदेशक डॉ तुलसी महतो, अधीक्षक डॉ एसकेचौधरी मौजूद थे.