21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय पुलिस लॉन टेनिस प्रतियोगिता आज से

खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार में होगा आयोजनवरीय संवाददाता रांची : अखिल भारतीय पुलिस लॉन टेनिस प्रतियोगिता बुधवार 25 फरवरी से खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार स्थित लॉन टेनिस स्टेडियम मे शुरू हो रही है. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास दिन के ग्यारह बजे करेंगे. एडीजी जैप कमल नयन चौबे ने संवाददाताओं को […]

खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार में होगा आयोजनवरीय संवाददाता रांची : अखिल भारतीय पुलिस लॉन टेनिस प्रतियोगिता बुधवार 25 फरवरी से खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार स्थित लॉन टेनिस स्टेडियम मे शुरू हो रही है. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास दिन के ग्यारह बजे करेंगे. एडीजी जैप कमल नयन चौबे ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों के आइपीएस के अलावा राजपत्रित पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे. साथ ही केंद्रीय पुलिस संगठन के वरीय अधिकारी व राजपत्रित पदाधिकारी भाग लेंगे. श्री चौबे ने कहा कि राज्य के लिए यह गौरव की बात है कि यहां पहली बार लान टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. पिछले साल पंजाब राज्य पुलिस द्वारा चंडीगढ़ में यह प्रतियोगिता हुई थी. इस प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा 23 राज्यों के पुलिस अधिकारियों की टीम व केंद्रीय पुलिस संगठनों के कुल 102 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. राज्य से दो खिलाड़ी साकेत कुमार सिंह व मनोज कौशिक खेलेंगे. कुलदीप द्विवेदी अपनी मां की बीमारी की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं. कहां के कितने प्रतिभागी है : आंध्र पुलिस के 08, असम 02, छत्तीसगढ़ 03, दिल्ली पुलिस 01, गुजरात 04, हिमाचल 04, कर्नाटक 08, महाराष्ट्र 03, मध्य प्रदेश 06, ओडि़शा 04, पंजाब 05, तेलंगाना 06 ,उत्तराखंड 01 व पश्चिम बंगाल पुलिस 04, बीएसएफ 07, सीबीआइ 02, सीआरपीएफ 09, आइबी के 02, आइटीबीपी 07, एनएसजी 06, आरपीएफ 03, एसएसबी 04 खिलाड़ी है. प्रेस मीट में एसटीएफ के एसपी साकेत कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें