वनाधिकार ग्रामसभा सप्ताह मनाया गया21 गुम 24 में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य.21 गुम 25 में कार्यक्रम में मौजूद लोग.प्रतिनिधि, बसिया झारखंड वन अधिकार मंच के बैनर तले ममरला के आरसी प्राथमिक विद्यालय टांगरझरया में वनाधिकार ग्रामसभा सप्ताह मनाया गया. मुख्य अतिथि मुखिया सुधीर उरांव ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम 2006 के वन आश्रित आदिवासी एवं अन्य परंपरागत वन्य निवासियों को उनका मालिकाना हक दिलाना है. जिसके लिए सामुदायिक व व्यक्तिगत पट्टा किस प्रकार हासिल करना है, इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कहा कि ग्रामीणों को अमीन से मापी करा कर व इसकी सूचना लिखित रूप से अंचल कार्यालय उपलब्ध कराने की बातें कही. वनाधिकार अधिनियम के तहत टांगरझरिया के कुल 70 लाभुकों को चिह्नित किया गया है. उन्हें आवेदन फार्म भर कर जमा करना अनिवार्य है. संयोजक विरेंद्र बिलुंग ने कहा कि अनुसूचित जनजाति व अन्य परंपरागत वन्य निवासी दोनों के लिए वन भूमि के लिए कब्जा 13 दिसंबर 2005 से पहले का होना चाहिए. साथ वे लगभग 75 वर्ष से वन में निवास करने व अपने आजीविका के लिए वन में निवास करने का प्रमाण देना अनिवार्य होगा. सप्ताह में रोज खाखा ने भी वनाधिकार अधिनियम के तहत विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मंच का संचालन खिलेश्वर उरांव ने किया. मौके पर जेवियर बा, संतोष पाहन, सबिता देवी, सरिता कुमारी, लुइस बा, अर्जुन राय, इस्तानिक इंदवार, बेनासियुस बा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लोगों को लाभ देना है ग्रामसभा का उद्देश्य
वनाधिकार ग्रामसभा सप्ताह मनाया गया21 गुम 24 में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य.21 गुम 25 में कार्यक्रम में मौजूद लोग.प्रतिनिधि, बसिया झारखंड वन अधिकार मंच के बैनर तले ममरला के आरसी प्राथमिक विद्यालय टांगरझरया में वनाधिकार ग्रामसभा सप्ताह मनाया गया. मुख्य अतिथि मुखिया सुधीर उरांव ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम 2006 के वन आश्रित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement