21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में फोर्स की तैनाती, पर नहीं रुकी चोरी की घटनाएं

पुलिसवाले के घर को भी निशाना बना कर अपराधी दे रहे हैं चुनौती अजय दयाल रांची : राजधानी में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हुई है. पुलिस जब तक एक मामले का खुलासा करने में जुटती है, अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे […]

पुलिसवाले के घर को भी निशाना बना कर अपराधी दे रहे हैं चुनौती

अजय दयाल

रांची : राजधानी में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हुई है. पुलिस जब तक एक मामले का खुलासा करने में जुटती है, अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. दो पखवाड़ा पहले तक राजधानी के कई सेनिटरी दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया.

इसके अलावा कई मुहल्लों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. अब अपराधी पुलिसवाले के घर को ही निशाना बना रहे हैं. रविवार की रात जमशेदपुर के साकची थाने में पदस्थापित एक एएसआइ के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आवास में चोरी की घटना घटी, जिसमें पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पायी है.

वहीं अन्य स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा भी पुलिस नहीं कर पायी है. पुलिस प्रशासन अब तक चोरी की घटनाओं को रोक पाने में फोर्स की कमी बताती थी, लेकिन अब फोर्स मिल जाने के बाद भी स्थिति यथावत है.

500 जवानों की तैनाती स्थिति यथावत

पुलिस प्रशासन की ओर से चोरी, छिनतई व लूट की घटनाओं को रोकने लिए शहर भर में करीब 500 जवानों की तैनाती की गयी. इनमें स्टेट इंडस्ट्री सिक्युरिटी फोर्स (एसआइएसएफ), एसटीएफ (झारखंड जगुआर) व जिला बल के जवानों को लगाया गया है, लेकिन फोर्स की तैनाती के बाद भी चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही है.

डीजीपी को भी दे रहे हैं चुनौती

हाल के दिनों में बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं पर डीजीपी ने गंभीरता बरती थी. गत 30 दिसंबर को डीजीपी से लेकर कई वरीय पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी से लेकर कनीय पदाधिकारी तक सड़क पर थे, लेकिन उसी रात हटिया के एक सेनिटरी दुकान रोहित इंटरप्राइजेज में अपराधियों ने एस्बेस्टस तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें