वरीय संवाददाता रांचीजल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि राज्य में जल नीति शीघ्र लागू होगी. उन्होंने राज्य की मौजूदा सिंचाई क्षमता को 30 फीसदी से बढ़ा कर 50 फीसदी करने तथा स्वर्णरेखा सिंचाई परियोजना को 2017-18 तक पूरा करने पर जोर दिया है. मंत्री मंगलवार को नेपाल हाउस सचिवालय में जल संसाधन विभाग का कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 27 अधूरी पड़ी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने की दिशा में जरूरी कदम उठाये जायेंगे. कई परियोजनाओं में वन भूमि संबंधी बाधा है. ऐसे मामले में मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार से बात कर जल्द हल निकालने की कोशिश होगी. श्री चौधरी ने पानी रोकने के लिए छोटे-छोटे जलाशय निर्माण की बात कही है. इससे पहले मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं का हाल जाना. उन्होंने अधिकारियों से सौ फीसदी बजटीय खर्च सुनिश्चित करने तथा काम में तेजी लाने की बात कही. एआइबीपी के तहत केंद्र से अधिक राशि लाने की बात उन्होंने कही. अधिकारियों से कहा कि पानी का दुरुपयोग रोकने पर भी वे ध्यान दें. इस दौरान श्री चौधरी ने बारी-बारी से विभागीय योजनाओं की जानकारी ली. बैठक में अभियंता प्रमुख अरविंद कुमार, मुख्य अभियंता अशोक कुमार, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ लंबोदर महतो सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जल्द लागू करेंगे जल नीति: चंद्रप्रकाश चौधरी
वरीय संवाददाता रांचीजल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि राज्य में जल नीति शीघ्र लागू होगी. उन्होंने राज्य की मौजूदा सिंचाई क्षमता को 30 फीसदी से बढ़ा कर 50 फीसदी करने तथा स्वर्णरेखा सिंचाई परियोजना को 2017-18 तक पूरा करने पर जोर दिया है. मंत्री मंगलवार को नेपाल हाउस सचिवालय में जल संसाधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement