एजेंसियां, लंदनएक पूर्व मॉडल के लिए कोमा से बाहर निकलना उसके लिए जितनी बड़ी खुशखबरी थी, उससे बड़ी मुसीबत बन गयी. वजह यह थी कि वह दो दशक पीछे की याददाश्त के साथ कोमा से निकली. अब 40 वर्षीय इस महिला को शादी के बाद की कोई घटना याद नहीं है. केंडिस एंपटेग नामक इस महिला को कुछ याद है तो बस यह कि वह ब्यूटी क्वीन है और उसके बहुतेरे चाहने वाले हैं.जिस बेटी ने अपनी मां के कोमा से निकलने के लिए दिन-रात दुआएं कीं, मां ने उस बेटी को ही पहचानने से इनकार कर दिया. महिला को याद ही नहीं है कि उसकी मैडी नाम की एक 14 साल वर्षीय बेटी भी है. उसे अभी भी लगता है कि वह 1990 के दशक में जी रही है. उसे लगता है कि अभी न तो उसका कोई बॉयफ्रेंड है और न ही उसकी शादी हुई है. छह हफ्ते बाद कोमा से बाहर आने वाली एंपटेग को इतना ही याद है कि वह अभी भी 22 साल की ब्यूटी क्वीन है. एंपटेग अभी भी यह मानती है कि प्रिंसेस डायना जीवित हैं और स्पाइस गर्ल्स बैंड अभी भी काउंटडाउन में नंबर एक पर है.एंपटेग सितंबर 2010 को रोलैंड्स गिल के पास अपनी टोयोटा एनआर2 पर नियंत्रण खोने के बाद हादसे का शिकार हुई थीं. हादसे के बाद से वह कोमा में थी. लंबे समय तक कोमा में रहने के बाद उनके परिवार ने उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली से हटाने का फैसला किया. लेकिन तभी उनके हाथ की एक अंगुली में मामूली हरकत हुई. तब उन्हें जीवित रखने का फैसला लिया गया. अब एंपटेग अपने परिवार के लिए नयी मुसीबत बन गयी हैं.
BREAKING NEWS
कोमा में गयी महिला, ब्यूटी क्वीन बन निकली
एजेंसियां, लंदनएक पूर्व मॉडल के लिए कोमा से बाहर निकलना उसके लिए जितनी बड़ी खुशखबरी थी, उससे बड़ी मुसीबत बन गयी. वजह यह थी कि वह दो दशक पीछे की याददाश्त के साथ कोमा से निकली. अब 40 वर्षीय इस महिला को शादी के बाद की कोई घटना याद नहीं है. केंडिस एंपटेग नामक इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement