रांची : राज्य के 1454 प्रज्ञा केंद्रों में पुअर (खराब) कनेक्टिविटी की समस्या है. वहीं करीब 1500 केंद्र की कनेक्टिविटी लगभग शुन्य है. सूचना व तकनीक विभाग ने इस समस्या को दूर करने का निर्णय लिया है. इसके लिए इच्छुक कंपनियों से इच्छा की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) के तहत आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. चयनित फर्म को केंद्रों में कनेक्टिविटी की स्थिति सुधारनी होगी. अभी संबंधित प्रज्ञा केंद्रों पर ई-गवर्नेस के माध्यम से जन सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम प्रभावित हो रहा है.
खराब कनेक्टिविटी से सबसे अधिक प्रभावित केंद्र धनबाद जिले के हैं, यहां के 342 केंद्रों में यह समस्या है. वहीं जीरो कनेक्टिविटी के मामले सबसे अधिक पश्चिम सिंहभूम जिले में 206 हैं. गौरतलब है कि राज्य के सभी 4562 पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र खोले गये हैं. यहां लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने सहित अन्य जन सेवाएं दी जा रही हैं या दी जानी हैं.