17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में सीटें खाली नहीं, यात्री हो रहे परेशान

होली की वजह से भीड़ बढ़ी तत्काल का बचा है इंतजार फिलहाल अतिरिक्त कोच लगाये जाने पर विचार नहीं राजकुमार रांची : होली पर्व को लेकर रांची से जानेवाली व आनेवाली ट्रेनों में आरक्षण फुल हो गया है, जिस कारण यात्री परेशान हैं. रांची से बिहार जानेवाली हटिया-पटना, पाटलिपुत्र, सुपर फास्ट एक्सप्रेस, हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, […]

होली की वजह से भीड़ बढ़ी
तत्काल का बचा है इंतजार
फिलहाल अतिरिक्त कोच लगाये जाने पर विचार नहीं
राजकुमार
रांची : होली पर्व को लेकर रांची से जानेवाली व आनेवाली ट्रेनों में आरक्षण फुल हो गया है, जिस कारण यात्री परेशान हैं. रांची से बिहार जानेवाली हटिया-पटना, पाटलिपुत्र, सुपर फास्ट एक्सप्रेस, हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, रांची-जयनगर, वनांचल व भागलपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में आरक्षण फुल है. वहीं, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई सहित अन्य जगहों से आनेवाली ट्रेनों में भी आरक्षण का टिकट नहीं मिल रहा है. इस कारण बाहर से आनेवाले यात्री भी परेशान हैं.
हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस के स्लीपर से लेकर सेकेंड एसी तक में चार मार्च तक वेटिंग है. पांच को थर्ड एसी में वेटिंग दो व स्लीपर में 30 आरएसी है. हटिया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के लिए चार मार्च तक एसी की सभी श्रेणी में प्रतिक्षा सूची आ गयी है. वहीं, स्लीपर में एक व दो व तीन को आरएसी है, जबकि चार को 58 वेटिंग है. रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस के सेकेंड व थर्ड एसी में वेटिंग है, जबकि स्लीपर में एक, दो व तीन को आरएसी है. चार को वेटिंग है. पांच से सीट उपलब्ध है. रांची-भागलपुर एक्सप्रेस के सेकेंड एसी में 28 फरवरी से लेकर 23 अप्रैल तक कोई सीटें उपलब्ध नहीं हैं, जबकि थर्ड एसी में 28 फरवरी व तीन मार्च तक सीट उपलब्ध नहीं है. पांच को आरएसी है, 10 को वेटिंग व 12 से सीटें उपलब्ध है.
स्लीपर में 28 फरवरी को 36 आरएसी व तीन को 31 वेटिंग है. वहीं, पांच को 110 सीटें उपलब्ध हैं. रांची-जयनगर एक्सप्रेस में 28 व तीन को सेकेंड व थर्ड एसी में कोई सीटें उपलब्ध नहीं हैं, जबकि स्लीपर में 28 को मात्र 78 आरएसी व तीन को 82 वेटिंग है. इसी तरह चेन्नई से रांची आनेवाली ट्रेन में होली के बाद तक भी किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है. लोकमान्य तिलक से हटिया आनेवाली एलटीटीइ एक्सप्रेस के किसी भी श्रेणी में कोई सीटें उपलब्ध नहीं हैं. इसमें स्लीपर क्लास की स्थिति और भी खराब है, प्रतीक्षा सूची काफी लंबी पहुंच गयी है.
दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में 27 से लेकर दो मार्च तक किसी भी श्रेणी में सीटें उपलब्ध नहीं हैं. मालूम हो कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन वाया गोमो होकर है. इसके अलावा अन्य ट्रेनों में भी सीटें उपलब्ध नहीं हैं. यात्रियों को अब सिर्फ तत्काल का इंतजार रह गया है. वहीं कई लोग सामान्य श्रेणी में किसी तरह यात्र करने के लिए मजबूर हैं. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल अतिरिक्त कोच लगाये जाने पर विचार नहीं हुआ है. संभवत: होली के आसपास इस पर विचार किया जा सकता है.
राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें विलंब से आयी
रांची : राजधानी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें रविवार को विलंब से आयी. खलारी स्टेशन के निकट मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण रविवार को 12454 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस घंटे विलंब से रांची पहुंची. इस कारण रांची से यह ट्रेन एक घंटे विलंब से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसके अलावा जम्मूतवी-राउरकेला एक्सप्रेस चार घंटे, नयी दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से रांची आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें