पांच मार्च को 5.48 बजे से रात 10.38 के बीच होलिका दहन रांची. रंगों का त्योहार होली छह मार्च को है. गुरुवार की रात 10.39 बजे से छह को रात 12.44 बजे तक प्रतिपदा है. इस कारण होली खेलने के लिए सारा दिन का समय मिलेगा. पांच मार्च को होलिका दहन है. डॉ सुनील बर्म्मन ने कहा कि गुरुवार को वाराणसी पंचांग के अनुसार शाम 5.47 बजे सूर्यास्त है. इसके बाद से लेकर 10.38 के बीच होलिका दहन होगा. इसी दिन स्नान दान व व्रत की पूर्णिमा भी है. इस बार होली से पहले व होली के बाद चौदह मार्च तक लग्न है. चौदह मार्च से ही खरमास शुरू है. एक मार्च को रंगभरी एकादशी एक मार्च को रंगभरी एकादशी है. इसी दिन से वाराणसी सहित अन्य जगहों पर होली शुरू हो जाती है. इस दिन भगवान को रंग लगाने के बाद से होली के दिन तक होली खेलते हैं. इसी दिन से पूरा माहौल होलीमय हो जाता है. जगह-जगह हास्य कवि सम्मेलन सह अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
BREAKING NEWS
होलिका दहन पांच व होली छह को (बॉक्स)
पांच मार्च को 5.48 बजे से रात 10.38 के बीच होलिका दहन रांची. रंगों का त्योहार होली छह मार्च को है. गुरुवार की रात 10.39 बजे से छह को रात 12.44 बजे तक प्रतिपदा है. इस कारण होली खेलने के लिए सारा दिन का समय मिलेगा. पांच मार्च को होलिका दहन है. डॉ सुनील बर्म्मन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement