वीक्षक सह केंद्राधीक्षक और प्राचार्य को कारण बताओ नोटिसवरीय संवाददातारांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के तत्वावधान में संचालित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को ली गयी. 20 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. इसमें रांची से एक, पलामू से 18 व गढ़वा से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. अन्य जिलों से खैरियत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. रांची के एसपीवी उच्च विद्यालय दड़दाग, ओरमांझी केन्द्र पर परीक्षार्थी विश्वनाथ बेदिया को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. अन्य किसी केंद्र से निष्कासन की सूचना नहीं मिली है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) जयंत कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया गया. डीइओ श्री मिश्रा ने एसपीवी उच्च विद्यालय दड़दाग, ओरमांझी के निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों के पास से अवांछित कागज मिलने पर वर्ग वीक्षक व केंद्राधीक्षक धनीलाल महतो को कारण बताओ नोटिस जारी किया. वहीं संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, मांडर के केंद्राधीक्षक के मना करने के बावजूद संत जॉन्स उच्च विद्यालय, नवाटांड के प्राचार्य ब्रदर सुबोध द्वारा जबरन परीक्षा केंद्र में घुसने को गंभीरता से लेते हुए डीइओ ने नोटिस जारी किया है.
BREAKING NEWS
मैट्रिक-इंटर परीक्षा से 20 निष्कासित
वीक्षक सह केंद्राधीक्षक और प्राचार्य को कारण बताओ नोटिसवरीय संवाददातारांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के तत्वावधान में संचालित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को ली गयी. 20 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. इसमें रांची से एक, पलामू से 18 व गढ़वा से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. अन्य जिलों से खैरियत रिपोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement