हजारीबाग: बाबूलाल मरांडी रविवार को फिर सर्वसम्मति से झारखंड विकास मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिये गये. छड़वा डैम मैदान में पार्टी के दो दिवसीय अधिवेशन के अंतिम दिन चुनाव पर्यवेक्षक गौतम सागर राणा ने चुनाव प्रक्रिया के बाद इसकी विधिवत घोषणा की. यह भी घोषणा की गयी कि श्री मरांडी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य विधानसभा भंग नहीं होने पर 23 मई को सभी मंडल मुख्यालयों में धरना कार्यक्रम होगा. विधानसभा भंग की घोषणा होने पर जेवीएम की सरकार बनाने का संकल्प कार्यक्रम जारी किया जायेगा.
मरांडी के नाम पर वोट मांगेंगे : केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रो केपी शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जेवीएम बाबूलाल मरांडी के नाम पर वोट मांगेगा.
अधिवेशन में 25 हजार लोगों की उपस्थिति में श्री मरांडी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया गया है. अब दूसरे दलों के लिए यह चुनौती बन गयी है.
जेवीएम की ही सरकार बनेगी : डॉ सबा अहमद ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर जेवीएम की सरकार बनेगी. सभी धर्म व समाज का विश्वास जीतने में बाबूलाल सफल रहे हैं. अधिवेशन में पूरे झारखंड की सभी पंचायतों से लोगों की उपस्थिति बहुमत की सरकार बनने का संकेत है.
जनता अस्थिर सरकार से परेशान : ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा कि झारखंड की जनता अस्थिर व भ्रष्टाचार की सरकार से परेशान हो गयी है. जनता के सवाल पर लड़नेवाली पार्टी जेवीएम व बाबूलाल मरांडी हैं. कार्यकर्ताओं के सहयोग से इतना बड़ा अधिवेशन सफल हुआ है.
लोग विस्थापित व बेरोजगार हो रहे हैं : प्रवीण सिंह ने कहा कि झारखंड की अपनी खनिज नीति नहीं रहने के कारण स्थानीय लोग विस्थापित व बेरोजगार हो रहे हैं.