10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य आज रांची में

रांची. भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य शनिवार को रांची पहुंच रही हैं. वे मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगी. भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने बाद रांची का इनका पहला दौरा है. श्रीमती भट्टाचार्य भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय में आयोजित बैठक में भी […]

रांची. भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य शनिवार को रांची पहुंच रही हैं. वे मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगी. भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने बाद रांची का इनका पहला दौरा है. श्रीमती भट्टाचार्य भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय में आयोजित बैठक में भी भाग लेंगी. इसमें पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक, झारखंड नेटवर्क के महाप्रबंधक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. भारतीय स्टेट बैंक की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती भट्टाचार्य ने अंगरेजी में स्नातकोतर करने के बाद कैरियर की शुरुआत बैंक में वर्ष 1977 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में की. इन्होंने बैंक के न्यूयार्क स्थित कार्यालय के साथ-साथ बेंगलुरू मंडल में मुख्य महाप्रबंधक, कॉरपोरेट केंद्र में उप प्रबंध निदेशक व कॉरपोरेट विकास अधिकारी और एसबीआइ कैपिटल मार्केट के प्रबंध निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. इसके अलावा इन्होंने बैंक में कई नयी बैंकिंग की शुरुआत की है. इसमें एसबीआइ इन टच, टैब बैंकिंग आदि. भारतीय स्टेट बैंक के दो शताब्दियों के इतिहास में इस बैंक के सवार्ेच्च पद पर पहंुचने वाली वे प्रथम महिला हैं. श्रीमती भट्टाचार्य का नाम फारच्यूून 500 की लिस्ट में भी शामिल है. यही नहीं, स्टेट बैंक समूह 20,000 से अधिक शाखाओं के साथ भारत का सबसे बड़ा बैंक समूह है, जिसके शीर्ष प्रबंधन की बागडोर संभालने के कारण श्रीमती भट्टाचार्य का नाम सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं में शुमार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें