7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव याचिकाओं की सुनवाई के लिए अदालतें नामित

रजिस्ट्रार जनरल ने नोटिस जारी कियारांची : झारखंड हाइकोर्ट में दाखिल चुनाव याचिकाओं की त्वरित सुनवाई के लिए दो अदालतों को नामित किया गया है. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 80ए की उपधारा (2) तथा झारखंड हाइकोर्ट रूल्स 2001 के नियम 321(डी) के तहत नामित किया गया. जस्टिस पीपी भट्ट व जस्टिस डीएन उपाध्याय […]

रजिस्ट्रार जनरल ने नोटिस जारी कियारांची : झारखंड हाइकोर्ट में दाखिल चुनाव याचिकाओं की त्वरित सुनवाई के लिए दो अदालतों को नामित किया गया है. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 80ए की उपधारा (2) तथा झारखंड हाइकोर्ट रूल्स 2001 के नियम 321(डी) के तहत नामित किया गया. जस्टिस पीपी भट्ट व जस्टिस डीएन उपाध्याय की अदालत में याचिकाओं पर सुनवाई होगी. इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से नोटिस जारी की गयी है. जस्टिस पीपी भट्ट की अदालत में प्रार्थी कुशवाहा शशि भूषण मेहता की याचिका (03/2015), वीरेंद्र मंडल (04/2015), गणेश महली (05/2015), शंकर चौधरी (06/2015) तथा प्रफूल्ल चंद्र बेसरा की ओर से दायर चुनाव याचिका (07/2015) की सुनवाई होगी, जबकि प्रार्थी रोशन लाल चौधरी (08/2015), कोचे मुंडा (09/2015), अरविंद मांझी (10/2015) तथा केएन त्रिपाठी की ओर से दाखिल याचिका (11/2015) की सुनवाई जस्टिस डीएन उपाध्याय की अदालत में होगी. गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव व मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें