बुद्धि से करें सही- गलत का फैसला यदि कौशल है, तो काम के कई विकल्प रहेंगे : आरपी सिंहफोटो कौशिक- नेहरू युवा केंद्र संगठन का राज्यस्तरीय युवा सम्मेलन का दूसरा दिनसंवाददाता, रांचीचिन्मय मिशन आश्रम के स्वामी माधवानंद ने कहा कि मन में अच्छी व बुरी, दोनों तरह की भावनाएं आती हैं. सही-गलत का फैसला बुद्धि से करें. अपना कोई भी कार्य अच्छे विचार के साथ शुरू करें. वे शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्यस्तरीय युवा सम्मेलन के दूसरे दिन युवाओं से रू-ब-रू थे. दक्षता निर्माण विभाग के निदेशक, आरपी सिंह ने युवाओं के लिए कौशल विकास को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि यदि कौशल है, तो काम के कई विकल्प रहेंगे. उन्होंने सरकार के कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया. इस विषय पर पिंकी सिन्हा ने भी जानकारी दी. डा़ॅ देवाशीष चक्रवर्ती ने एड्स के संबंध में कहा कि इससे बचने का एकमात्र उपाय जानकारी व संयम है. राज्य महिला आयोग की सदस्य किरण, मंडल निदेशक एसपी सिंह, उपनिदेशक बीपी शाह, युवा समन्वयक जीसी ओझा, हनी सिंह ने भी विचार रखे. एचआरडीसी में आयोजित इस सम्मेलन में 22 जिले के 200 प्रतिभागी शामिल हैं. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें धनबाद, जमशेदपुर, गुमला, हजारीबाग व सिमडेगा के युवाओं ने मनभावन प्रस्तुति दी. आयोजन में चार्ल्स बोदरा, विश्वेश्वर मुंडा, अशोक कुमार मंडल, इंदिरा मिश्रा ने योगदान दिया. समापन समारोह 21 फरवरी को दिन के 11.30 बजे से होगा, जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
अच्छे विचार के साथ शुरू करें कार्य : स्वामी माधवानंद
बुद्धि से करें सही- गलत का फैसला यदि कौशल है, तो काम के कई विकल्प रहेंगे : आरपी सिंहफोटो कौशिक- नेहरू युवा केंद्र संगठन का राज्यस्तरीय युवा सम्मेलन का दूसरा दिनसंवाददाता, रांचीचिन्मय मिशन आश्रम के स्वामी माधवानंद ने कहा कि मन में अच्छी व बुरी, दोनों तरह की भावनाएं आती हैं. सही-गलत का फैसला बुद्धि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement