वरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार की पत्नी प्रिया को रांची विश्वविद्यालय में व्याख्याता के पद पर नियुक्त करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार की ओर से शहीद की पत्नी को दो लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि झारखंड के शहीदों के परिजनों के सहायतार्थ राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में प्रिया को नगद सहायता राशि के साथ-साथ योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है. शहीद की पत्नी को कृषि योग्य पांच एकड़ जमीन और राजधानी के हरमू अथवा बरियातू हाउसिंग कालोनी में आवास निर्माण के लिए 12.50 डिसमिल जमीन भी उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही राजधानी की किसी एक सड़क का नामकरण शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प के नाम से किया जायेगा. मुख्यमंत्री के अनुसार शहीद के माता-पिता के लिए गैस की एजेंसी अथवा पेट्रोल पंप खोलने के लिए राज्य सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय से अनुरोध भी करेगी.
BREAKING NEWS
रांची विवि में व्याख्याता के पद पर नियुक्त होंगी लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प की पत्नी
वरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार की पत्नी प्रिया को रांची विश्वविद्यालय में व्याख्याता के पद पर नियुक्त करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार की ओर से शहीद की पत्नी को दो लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि झारखंड के शहीदों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement