10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार की गारंटी का प्रमाण है काम मांगों अभियान…..ओके

फोटो 4खूंटी. काम मांगों अभियान खूंटी जिला में शुरू है. दरअसल यह रोजगार की गारंटी की एक पहल है. मनरेगा के तहत आवेदन के महज पंद्रह दिनों के अंदर काम पा सकते हैं. जॉब कार्ड : जॉब कार्ड(फोटो के साथ) मुफ्त दिये जाने का प्रावधान एकल परिवार अलग-अलग जॉब कार्ड के हकदार हंै.जॉब कार्ड में […]

फोटो 4खूंटी. काम मांगों अभियान खूंटी जिला में शुरू है. दरअसल यह रोजगार की गारंटी की एक पहल है. मनरेगा के तहत आवेदन के महज पंद्रह दिनों के अंदर काम पा सकते हैं. जॉब कार्ड : जॉब कार्ड(फोटो के साथ) मुफ्त दिये जाने का प्रावधान एकल परिवार अलग-अलग जॉब कार्ड के हकदार हंै.जॉब कार्ड में किये गये काम व मजदूरी भुगतान का विवरण लिखा जाता है. यह काम का सबसे बड़ा प्रमाण है.आवेदन : अपने जॉब कार्ड के जरिये आप किसी भी समय अपनी ग्राम पंचायत में काम के लिये आवेदन करने के हकदार है. आवेदन के 15 दिनों के अंदर काम मिलेगा. आवेदन देते समय रसीद पर तारीख व हस्ताक्षर अवश्य करा लें. अगर आपको 15 दिन के भीतर काम नहीं मिला, तो आप बेरोजगारी भत्ते के हकदार है.कार्यस्थल : कार्यस्थल पर मस्टर रोल उपलब्ध रखना है.मजदूरों के लिये छायादार शेड, पेयजल एवं फर्स्ट एड की सुविधा होनी चाहिए.राशि जमा : मनरेगा का खाता बिना पैसे के बैंक व डाकघर में खुलवाये. खाते में आया पैसा काम करनेवाले का है. कोई दूसरा इसे नहीं ले सकता है. मस्टर रोल में लिखी मजदूरी का मिलान जॉब कार्ड और पासबुक में लिखी मजदूरी के साथ जरूर करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें