रांची : भाकपा ने राष्ट्रीय कंट्रोल कमीशन के सचिव गोविंद पंसारे व उनकी पत्नी पर हुए हमले की निंदा की है. बुधवार को दोनों पर हुए हमले के विरोध में प्रतिवाद सभा का आयोजन अलबर्ट एक्का चौक पर किया गया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि गोविंद पंसारे ने महाराष्ट्र में टोल टैक्स के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था.
वह चीनी मिलों में काम करनेवाले मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ते थे. उन पर हमला कर जन आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. श्री पंसारे ने हू किल्ड हेमंत करक रे नाम से परिचर्चा की शुरुआत की थी. इसके बाद से सांप्रदायिक ताकतें उनको जान से मारने की धमकी देती थी. प्रतिवाद मार्च में ललन मिश्र, अजय सिंह, विभाकर यादव, रविशंकर, पवन चौधरी, श्यामल चक्रवर्ती, उमेश नजीर, टुना सिंह, दिलीप सिंह, प्रमोद सिंह, गोरखनाथ पांडेय, विरेंद्र विश्वकर्मा मौजूद थे.