झारखंड में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण है, परंतु यहां के लोग गरीब हैं. कृषि, फल, सब्जी का उत्पादन बहुतायत में यहां हो रहा है. जिनके संरक्षण एवं निर्यात की व्यवस्था कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा सकता है.
Advertisement
कृषि को बढ़ावा देकर राज्य को विकसित बनायेंगे : रघुवर दास
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभा कक्ष में फूड प्रोसेसिंग समिट के लिए वेबसाइट व ब्रोशर की लांच की. समिट का आयोजन 23 व 24 अप्रैल को होगा. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि मात्र खनिज आधारित उद्योग ही नहीं, बल्कि कृषि एवं कृषि से संबंधित क्षेत्र को बढ़ावा […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभा कक्ष में फूड प्रोसेसिंग समिट के लिए वेबसाइट व ब्रोशर की लांच की. समिट का आयोजन 23 व 24 अप्रैल को होगा. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि मात्र खनिज आधारित उद्योग ही नहीं, बल्कि कृषि एवं कृषि से संबंधित क्षेत्र को बढ़ावा देकर एक विकसित झारखंड का निर्माण किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फूड प्रोसेसिंग को भी उद्योग के रूप में विकसित किया जा सकता है. झारखंड मटर के उत्पादन में पूरे देश में तीसरा एवं टमाटर के उत्पादन में छठा उत्पादक राज्य है. आवश्यकता है इनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने की. उन्होंने कहा कि वाईब्रेंट गुजरात में अनेकों प्रवासी भारतीयों ने झारखंड में निवेश के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की थी. कोल्ड स्टोरेज की कमी के बाबत सीएम ने कहा कि कई क्षेत्रों में अभी कमी है, समय पर सभी को ठीक कर लिया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य सचिव राजीव गौबा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, पीआरडी सचिव एमआर मीणा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
सार्क देशों तक आपूर्ति हो सकती है : हिमानी पांडेय
उद्योग सचिव हिमानी पांडे ने कहा कि पारादीप, हल्दिया एवं कोलकाता तीन बंदरगाह झारखंड से बहुत दूर नहीं हैं. झारखंड के उत्पादों को अपने देश ही नहीं, बल्कि सार्क देशों तक पहुंचाने की संभावनाएं हैं. ऑर्गेनिक खाद्य उत्पाद, दूध एवं दूध उत्पाद, लघु वन उपज, मत्स्य उत्पादन इत्यादि ऐसे क्षेत्र हैं, जिनके लिए सप्लाई चेन बनाते हुए नया बाजार उपलब्ध कराया जा सकता है. समिट इस दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement