Advertisement
नर्सिग छात्राओं ने किया निदेशक का घेराव
एनएसयूआइ ने रिम्स प्रबंधन को दिया सात दिन का अल्टीमेटम आइएनसी से मान्यता नहीं मिलने पर छात्रएं कर रही है परीक्षा का विरोध रांची : रिम्स में बीएससी नर्सिग की छात्राओं ने सोमवार को निदेशक डॉ एसके चौधरी का घेराव किया. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रोशन के नेतृत्व में घेराव के दौरान रिम्स प्रबंधन […]
एनएसयूआइ ने रिम्स प्रबंधन को दिया सात दिन का अल्टीमेटम
आइएनसी से मान्यता नहीं मिलने पर छात्रएं कर रही है परीक्षा का विरोध
रांची : रिम्स में बीएससी नर्सिग की छात्राओं ने सोमवार को निदेशक डॉ एसके चौधरी का घेराव किया. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रोशन के नेतृत्व में घेराव के दौरान रिम्स प्रबंधन एवं एनएसयूआइ व छात्राओं के साथ बैठक भी हुई.
कुमार सौरभ ने निदेशक से कहा कि अगर समस्या का निदान एक सप्ताह के अंदर नहीं हुआ तो निदेशक कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जायेगी. इधर, छात्राओं का कहना है कि अगर ठोस पहल नहीं हुई तो 19 फरवरी की परीक्षा का बहिष्कार किया जायेगा. मौके पर अनिकेत राज, इंद्रजीत सिंह, सैयद फरहान, अमित शकील, विक्की सिंह, अमित प्रताप देव, आरुषि वंदना व अन्य मौजूद थे.
आइएनसी जाने का निर्देश
निदेशक डॉ एसके चौधरी ने फोन पर प्राचार्य से पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिया कि 18 फरवरी को दिल्ली जाये एवं आइएनसी को त्वरित कार्रवाई के लिए कहे. एनएसयूआइ एवं छात्राओं को निदेशक ने आश्वासन दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग से मदद के लिए आग्रह किया जायेगा.
परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्देश
रिम्स निदेशक का घेराव करने के बाद छात्राओं ने एनएसयूआइ नेता कुमार रोशन के नेतृत्व में प्रभारी कुलपति से मुलाकात की. प्रभारी कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक के सामने छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी परीक्षा 19 फरवरी से नहीं ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement