Advertisement
पेट्रोल पंप लूट का नहीं हुआ खुलासा
रांची : रातू, कोतवाली और अरगोड़ा इलाके में तीन पेट्रोल पंपों में हुए लूटकांड के पांच दिन बीत चुके हैं. पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों की पहचान भी कर ली है, लेकिन अपराधियों तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है. जिन अपराधियों की पहचान हुई है, उनमें राजू गोप, मिट्ठ बंगाली और तुलसी भेंगरा […]
रांची : रातू, कोतवाली और अरगोड़ा इलाके में तीन पेट्रोल पंपों में हुए लूटकांड के पांच दिन बीत चुके हैं. पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों की पहचान भी कर ली है, लेकिन अपराधियों तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है. जिन अपराधियों की पहचान हुई है, उनमें राजू गोप, मिट्ठ बंगाली और तुलसी भेंगरा का नाम शामिल है. पुलिस अब तक सिर्फ छापेमारी ही कर रही है.
ज्ञात हो कि पेट्रोल पंपों में हुई लूटपाट की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने गंभीरता बरती थी. उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था. यह भी निर्देश था कि जिन थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाएं घटी हैं, उस थाने के थानेदार तब तक थाना नहीं आयेंगे, जब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं हो जाते हैं.
क्राइम कंट्रोल के लिए किये गये उपाय : कोई भी अपराधी ग्रामीण क्षेत्र से आकर शहरी क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देकर वापस ग्रामीण क्षेत्र में भाग न पाये, इसके लिए रांची शहरी क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले 10 स्थानों पर 24 घंटे एंटी क्राइम चेकिंग के लिए प्वाइंट बनाये गये हैं. प्रत्येक चेकिंग प्वाइंट पर 10- 10 एसआइसीएफ बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इनोबा व बोलेरो से होगी गश्ती
रांची : रांची पुलिस ने सिटी में बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि अपराधियों का पीछा करने और गश्त करने के लिए इनोवा और बोलेरो जैसी गाड़ियां उपलब्ध करायी जाये.
ये गाड़ियां तेज पिकअप के साथ-साथ हर मौसम के लिए उपयुक्त है. अभी पुलिस की गश्ती जीप से होती है.
गाड़ियां अंतिम बार वर्ष 2009 में खरीदी गयी थी. प्रस्ताव में शहर के सदर, लालपुर, चुटिया, जगन्नाथपुर, सुखदेवनगर, कांके, बरियातू समेत आठ थानों को अपग्रेड करने की बात कही गयी है. कोतवाली, डोरंडा और धुर्वा थाना पहले से इंस्पेक्टर थाना है.
ऐसे सभी थानों में एक इंस्पेक्टर, 10 दारोगा, 15 एएसआइ और 50 पुलिसकर्मियों की तैनाती की बात कही गयी है, ताकि थाना क्षेत्र में 24 घंटे पैदल गश्त की व्यवस्था शुरू हो सके. प्रस्ताव में कांके, गोंदा, रातू, पंडरा, अरगोड़ा व पुंदाग थाना के क्षेत्र का पुननिर्धारण की बात कही गयी है. कांके थाना क्षेत्र के शहर वाले हिस्से को गोंदा थाना क्षेत्र में, रातू थाना क्षेत्र के शहरवाले हिस्से से पंडरा और अरगोड़ा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके वाले हिस्से को पुंदाग ओपी में शामिल करने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement