14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो प्रशासन ने राजेंद्र सिंह को उपलब्ध कराया हाउस गार्ड

रांची : बोकारो जिला प्रशासन ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह को दो अंगरक्षक और 1/4 (पांच जवान) का हाउस गार्ड सह स्कॉट गार्ड उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही राजेंद्र सिंह के पुत्र जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को भी एक अंगरक्षक उपलब्ध कराया है. राजेंद्र सिंह और उनके पुत्र को यह सुरक्षा जिला स्तर पर […]

रांची : बोकारो जिला प्रशासन ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह को दो अंगरक्षक और 1/4 (पांच जवान) का हाउस गार्ड सह स्कॉट गार्ड उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही राजेंद्र सिंह के पुत्र जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को भी एक अंगरक्षक उपलब्ध कराया है. राजेंद्र सिंह और उनके पुत्र को यह सुरक्षा जिला स्तर पर गठित सुरक्षा समिति के निर्णय पर उपलब्ध कराया गया है.
जिला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष संबंधित जिले के डीसी और सदस्य एसपी होते हैं. उल्लेखनीय है कि गत 21 जनवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर स्पेशल ब्रांच के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने सभी जिलों के एसपी को आदेश जारी कर पूर्व मंत्रियों का सुरक्षा गार्ड, हाउस गार्ड व स्कॉट पार्टी को वापस बुलाने का निर्देश दिया था.
एडीजी के पत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह, अन्नपूर्णा देवी, सुरेश पासवान और बंधु तिर्की के नाम का जिक्र किया गया था. एडीजी के पत्र के बाद राजेंद्र सिंह समेत सभी पूर्व मंत्रियों का सुरक्षा गार्ड, हाउस गार्ड व स्कॉट पार्टी को वापस कर लिया गया था. इसके बाद बोकारो जिला प्रशासन ने सुरक्षा समिति की बैठक में राजेंद्र सिंह की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया. राजेंद्र सिंह की सुरक्षा में लगाये गये दोनों अंगरक्षक के नाम लवकुश सिंह और नलिन कुमार मिश्र है.
दोबारा दे दिया अंगरक्षक
एडीजी के निर्देश पर राज्य भर में अंगरक्षक के रूप में तैनात जवानों को वापस बुला लिया गया था. एक अनुमान के मुताबिक करीब 500 जवान वापस बुलाये गये थे. पिछले दो-तीन दिनों से पुलिस मुख्यालय को इस तरह की सूचना मिल रही है कि कुछ जिलों के एसपी ने कई लोगों (नेता व ठेकेदार) को दुबारा अंगरक्षक उपलब्ध करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें