Advertisement
रिम्स : 50 रूम पर लड़कियों का कब्जा
296 अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थियों को कमरा आवंटित आज से गल्र्स हॉस्टल की सूची तैयार होगी रांची : रिम्स हॉस्टल के 50 से अधिक कमरे अवैध तरीके से लड़कियों के कब्जे में है. इस बात की सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी है. ये कमरे उन लड़कियों के पास हैं जो स्थानीय हैं और रोज […]
296 अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थियों को कमरा आवंटित
आज से गल्र्स हॉस्टल की सूची तैयार होगी
रांची : रिम्स हॉस्टल के 50 से अधिक कमरे अवैध तरीके से लड़कियों के कब्जे में है. इस बात की सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी है. ये कमरे उन लड़कियों के पास हैं जो स्थानीय हैं और रोज पढ़ने आती हैं.
इस संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी संजीव कुमार लाल ने बताया कि रिम्स प्रशासन को गल्र्स हॉस्टल की सारी सूची तैयार करने को कहा गया है. जो बाहर रहने वाली छात्राएं हैं उन्हें कमरे आवंटित किये जायेंगे. इनके बाद कमरे बचेंगे तो स्थानीय लड़कियों को आवंटित किये जायेंगे. इनकी सूची भी जारी कर दी जायेगी. इधर, गुरुवार को अंडर ग्रेजुएट के 296 विद्यार्थियों को कमरे आवंटित कर दिये गये.
इस संबंध में प्रॉविजनल लिस्ट 13 फरवरी को जारी की जायेगी. चूंकि, विद्यार्थी नहीं है इसलिए उन्हें नंबर के जरिये कमरे आवंटित किये गये हैं. कमरे जो डैमेज हैं उनको छोड़कर अन्य कमरे अवंटित कर दिये गये हैं. कुछ कमरे कार्यालय के उपयोग के लिए भी रखे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement