उन्होंने इस मामले में उपायुक्त को भी अपना पक्ष रखने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा : इस तरह की घटनाओं से सरकार की छवि धूमिल होती है. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. बुधवार को एडीजी रेजी डुंगडुंग ने राकेश नंदन से मुलाकात की.
Advertisement
डीसी और एनटीपीसी के अधिकारी के बीच का विवाद, सीएम ने दिया आदेश गृह सचिव करेंगे जांच
रांची: हजारीबाग के उपायुक्त सुनील कुमार व एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय के बीच उभरे विवाद की जांच गृह सचिव करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को इससे संबंधित आदेश दिया. उन्होंने इस मामले में उपायुक्त को भी अपना पक्ष रखने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा : इस तरह की घटनाओं से […]
रांची: हजारीबाग के उपायुक्त सुनील कुमार व एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय के बीच उभरे विवाद की जांच गृह सचिव करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को इससे संबंधित आदेश दिया.
क्या है मामला
एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय ने डीसी सुनील कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एनडीसी के बुलावे पर डीसी से मिलने के लिए आवास पर गये थे. वहां उपायुक्त ने मारपीट की. एल्यूमीनियम की पाइप से मारा. वहीं डीसी का कहना है कि राकेश नंदन के साथ कोई मारपीट नहीं की गयी है, बल्कि उन्होंने खुद अभद्र व्यवहार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement