Advertisement
सीसीटीवी लगायें, गनमैन रखें
कार्रवाई : डीएसपी ने की पेट्रोल पंप के संचालकों के साथ बैठक, कहा रांची : पेट्रोल पंपों की सुरक्षा को लेकर कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट ने मंगलवार को पंप के संचालकों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोतवाली, सुखदेवनगर व पंडरा थाना क्षेत्र के कुल आठ पेट्रोल पंपों के संचालक शामिल हुए. बैठक में […]
कार्रवाई : डीएसपी ने की पेट्रोल पंप के संचालकों के साथ बैठक, कहा
रांची : पेट्रोल पंपों की सुरक्षा को लेकर कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट ने मंगलवार को पंप के संचालकों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोतवाली, सुखदेवनगर व पंडरा थाना क्षेत्र के कुल आठ पेट्रोल पंपों के संचालक शामिल हुए. बैठक में डीएसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों को कई निर्देश दिये.
इसमें मुख्य रूप से पेट्रोल पंपों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.बैठक में डीएसपी को जानकारी मिली कि मुक्तिधाम के समीप ब्रदर्स ऑटोमोबाइल व पंडरा थाना क्षेत्र के झिरी मोड़ स्थित प्रसाद ऑटो मोबाइल में सीसीटीवी कैमरा नहीं है. डीएसपी ने उन्हें सीसीटीवी कैमरा शीघ्र लगाने को कहा. ब्रदर्स ऑटोमोबाइल में शनिवार को लूट हुई थी. यह पेट्रोल पंप कुछ दिनों से बंद था. सरस्वती पूजा के दिन फिर से खुला था. कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन पेट्रोल पंप हैं, जिनमें कचहरी रोड स्थित कुंजलाल कन्हैया लाल, हरमू रोड स्थित चौधरी पेट्रोल पंप व मुक्तिधाम के समीप ब्रदर्स ऑटोमोबाइल हैं.
वहीं सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में जायसवाल व रामविलास पेट्रोल पंप, पंडरा थाना क्षेत्र में पिस्कामोड़ स्थित जनता ऑटोमोबाइल, बजरा में भवानी ऑटोमोबाइल व झिरी मोड़ में प्रसाद ऑटोमोबाइल हैं. बैठक में कोतवाली थानेदार अरविंद सिन्हा, पंडरा थानेदार हरेंद्र राय व सुखदेवनगर के थाना प्रभारी मनोज कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement