Advertisement
दवा देने की जिम्मेदारी अस्पताल की, सीसीएल वेलफेयर बोर्ड की बैठक में फैसला
रांची : सीसीएल वेलफेयर बोर्ड की बैठक में तय किया गया कि अब अस्पतालों में मरीजों को हर हाल में दवा दी जायेगी. यह जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी. दवा नहीं होने की स्थिति में 12 घंटे के अंदर दवा ला कर देनी होगी. बोर्ड की बैठक में मजदूर यूनियनों के सदस्यों ने अस्पतालों की […]
रांची : सीसीएल वेलफेयर बोर्ड की बैठक में तय किया गया कि अब अस्पतालों में मरीजों को हर हाल में दवा दी जायेगी. यह जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी. दवा नहीं होने की स्थिति में 12 घंटे के अंदर दवा ला कर देनी होगी. बोर्ड की बैठक में मजदूर यूनियनों के सदस्यों ने अस्पतालों की खराब स्थिति का मुद्दा उठाया.
यूनियनों ने कहा कि गांधीनगर अस्पताल से लेकर एरिया के अस्पतालों में दवा नहीं है. प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि एक महीने के अंदर गांधीनगर अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को दवाएं उपलब्ध करायी जायेगी. पहले चरण में गांधीनगर अस्पताल के साथ ढोरी, नया सराय तथा एनके के सेंट्रल हॉस्पिटल में शुरुआत की जायेगी.
75 हजार तक की दवा खरीद सकेंगे क्षेत्रीय अस्पताल : पहले कंपनी के क्षेत्रीय अस्पतालों को 25 हजार रुपये की दवा विशेष परिस्थिति में खरीदने की सीमा निर्धारित की गयी थी. बैठक में इसे बढ़ा कर 75 हजार रुपये करने पर सहमति बनी. बेरमो सेंट्रल हॉस्पिटल में हृदय रोग संबंधी आपात दवा रखने की अनुमति दी गयी है.
आवासीय परिसर के कार्यो की निरीक्षण करेगी टीम : बैठक में आवासीय परिसर में हो रहे कार्यो की गुणवत्ता का मामला भी उठा. इसमें तय किया गया कि गुणवत्ता की जांच होगी. इसके लिए एक टीम आवासीय परिसरों का निरीक्षण भी करेगी. बैठक में सीएमडी गोपाल सिंह, यूनियन नेता रमेंद्र कुमार, लखन लाल महतो, चंद्रशेखर झा, बालेश्वर महतो, मुरलीधर विश्वकर्मा, भीम यादव, राजेश कुमार सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement