रांची: राजधानी के बाहर रहने वाले लोगों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद होने से वाहन खरीदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों के अनुसार रांची जिला के बाहरी लोगों के वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगायी गयी है. पहले पूरे राज्य के वाहनों का रजिस्ट्रेशन होता रहा है. नागरिकों के आग्रह के बाद खूंटी व चतरा के निवासियों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू किया गया है. प्रदेश के अन्य क्षेत्र के जिन लोगों ने पहले ही पैसे जमा करा दिये हैं, उनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो रहा है.
विभाग का लाइसेंस मान्य नहीं
रजिस्ट्रेशन के लिए पहचान या पते के प्रमाण के रूप में सामान्य ड्राइविंग लाइसेंस को भी मान्यता नहीं दी जा रही है. विभाग द्वारा कहा गया है कि केवल स्मार्ट कार्ड के रूप में जारी ड्राइविंग लाइसेंस ही प्रमाण के रूप में मान्य होगा. रांची डीटीओ को अपने विभाग द्वारा जारी लाइसेंस पर ही भरोसा नहीं है.
जटिल है प्रक्रिया
बाहरी लोगों के लिए रांची जिला परिवहन कार्यालय द्वारा अस्थायी रजिस्ट्रेशन जारी किये जा रहे हैं. परेशानी यह है कि इसे जारी करने में भी दो दिनों का वक्त लग जाता है. यहां कार खरीदने वाले को दो दिनों तक अस्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए रुकना पड़ता है. ग्राहकों के अनुसार यह बिल्कुल अव्यावहारिक है. कार कंपनियों के शोरूम हर जिले में नहीं हैं. ऐसे में रांची से कार खरीदने वाले ग्राहकों को पंजीयन में परेशानी हो रही है. अन्य जिला परिवहन कार्यालय में अभी भी पूरे राज्य के लिए वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.