17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 मार्च से खत्म हो जायेगी अपोलो से संबंद्धता!

रांची: अब्दुर्र रज्जाक अंसारी मेमोरियल वेवर्स हॉस्पिटल, इरबा का अपोलो से संबद्धता मार्च में खत्म हो जायेगी. अपोलो चेन्नई अस्पताल से इस अस्पताल की संबद्धता 15 मार्च तक के लिए है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन अपनी संबद्धता बचाने के लिए अपोलो ग्रुप से लगातार संपर्क कर रहा है. कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, […]

रांची: अब्दुर्र रज्जाक अंसारी मेमोरियल वेवर्स हॉस्पिटल, इरबा का अपोलो से संबद्धता मार्च में खत्म हो जायेगी. अपोलो चेन्नई अस्पताल से इस अस्पताल की संबद्धता 15 मार्च तक के लिए है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन अपनी संबद्धता बचाने के लिए अपोलो ग्रुप से लगातार संपर्क कर रहा है. कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन अपोलो ग्रुप संबद्धता देने पर सहमत नहीं हो रहा है.
इस मुद्दे पर नहीं बन रही है बात
सूत्रों की मानें, तो अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, इरबा अपोलो ग्रुप को लाभ की राशि का दो प्रतिशत देता है. वर्तमान में अब्दुर्रज्जाक अंसारी अस्पताल एवं अपोलो के बीच लाभ राशि को लेकर ही बात नहीं बन पा रही है. यह बात भी आ रही है कि अब्दुर्रज्जाक अंसारी अस्पताल प्रबंधन अपोलो को अपना अस्पताल देना चाहता है. अपोलो ग्रुप अस्पताल को 1.2 प्रतिशत की लाभ राशि ही देना चाहता है, लेकिन इस राशि पर दोनों में सहमति नहीं हो पायी है.
बड़ा ग्रुप लाने की भी तैयारी
अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल वेवर्स हॉस्पिटल, इरबा अस्पताल प्रबंधन अपोलो ग्रुप से संबंद्धता के लिए तो बातचीत कर ही रहा है, वहीं दूसरी ओर देश एवं विदेश के एक ग्रुप से भी इसकी बातचीत चल रही है. अगर अपोलो ग्रुप से बात नहीं बनती है, तो अन्य बड़े हेल्थ सेक्टर से संबद्धता की जायेगी.
अपोलो ग्रुप से बातचीत चल रही है. कई बार बात हो चुकी है. हम प्रयास कर रहे हैं. मार्च में संबद्धता खत्म नहीं हो रही है.
डॉ सैयद अंसारी, अब्दरुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वेवर्स हॉस्पिटल इरबा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें