रांची: रांची के उपायुक्त विनय चौबे ने अब तक गेस्ट हाउस खाली करने की सूचना आवास बोर्ड को नहीं दी है. 17 जनवरी को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने आवास बोर्ड के निरीक्षण के दौरान, इसे खाली कराने का निर्देश दिया था. 18 जनवरी को आवास बोर्ड ने श्री चौबे को पत्र लिख कर गेस्ट हाउस खाली करने और किराये का भुगतान करने को कहा था.
यह गेस्ट हाउस चार साल से उनके पास है. श्री चौबे को 179 रुपये प्रतिमाह की दर से किराया भुगतान करने का नोटिस भी दिया गया है.
आवास बोर्ड के भू-संपदा पदाधिकारी प्रताप चंद्र किचियंगिया ने कहा है कि गेस्ट हाउस खाली करने या पैसा भुगतान की कोई सूचना नहीं मिली है. गौरतलब है कि श्री चौबे जब आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक थे, उसी समय से यह गेस्ट हाउस उनके पास है.