ट्रेन जैसे ही मुरी स्टेशन माल गोदाम के समीप पहुंची, श्री सिन्हा ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और वे ट्रैक पर गिर पड़े. इस घटना में उनके दोनों पैर कट गये. सूचना मिलते ही रेलवे के डॉं जे कच्छप घटना स्थल पर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें एंबुलेस से सिल्ली रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के बाद उन्हें रिम्स भेज दिया गया, लेकिन रिम्स ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया मुरी शाखा के कई कर्मचारी मौजूद थे.
उनकी मौत के बाद सोमवार को बैंक बंद कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रांची से कई सरकारी कर्मचारी व बैंक कर्मी रोज ट्रेन से रांची से मुरी आना-जाना करते हैं. वे मुरी स्टेशन से पहले माल गोदाम व शंकर टॉकिज के समीप चलती ट्रेन से उतर जाते हैं.