Advertisement
तकनीक से असुरक्षित हो गये हैं युवा: सुशांत
रांची : आज के युवा तकनीक पर आश्रित हैं. इससे उनमें असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो रही है. यह कहना है कि सावधान इंडिया शो में ऐंकर की भूमिका निभाने वाले टीवी कलाकार सुशांत सिंह का. सुशांत सिंह राजधानी रांची में नक्सल पर आधारित फिल्म द रेड कॉरिडोर की शूटिंग करने रांची पहुंचे हैं. उन्होंने […]
रांची : आज के युवा तकनीक पर आश्रित हैं. इससे उनमें असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो रही है. यह कहना है कि सावधान इंडिया शो में ऐंकर की भूमिका निभाने वाले टीवी कलाकार सुशांत सिंह का. सुशांत सिंह राजधानी रांची में नक्सल पर आधारित फिल्म द रेड कॉरिडोर की शूटिंग करने रांची पहुंचे हैं. उन्होंने सोमवार को प्रभात खबर संवाददाता पूजा सिंह से बातचीत की.
सुशांत ने बताया कि उन्होंने 17 वर्ष की उम्र में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. वे अब तक 50 से अधिक फिल्म कर चुके हैं. वे एक पंजाबी एवं एक तेलगू फिल्म का निर्माण कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे सत्या, जंगल एवं कौन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. जनवरी में उनकी फिल्म बेबी रिलीज हुई है, जो थियेटर में चल रही है. फरवरी में डर्टी पॉलिटिक्स एवं लिपिस्टिक वाले सपने फिल्म रिलीज होगी. सुशांत के अनुसार सावधान इंडिया लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. युवाओं से मेरी यही सलाह है कि वह फिल्म को बैंकिंग, आइएएस एवं मेडिकल के कैरियर की तरह लें.
क्या है द रेड कॉरिडोर : द रेड कॉरिडोर एक डॉक्टर एवं नक्सली पर आधारित फिल्म है. नक्सली के रूप में सुशांत सिंह एवं डॉक्टर की भूमिका में भीतराम चटर्जी हैं. सुशांत ने बताया कि एक चिकित्सक किसी की जीवन बचा सकता है, तो नक्सली अपने सिद्धांत के लिए किसी की जान तक ले सकता है. फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह सिद्धांत आपस में टकराते हैं. फिल्म के निर्देशक राघेश्वर एवं हितेश सिंघाल हैं. फिल्म की शूटिंग पतरातू, खूंटी आदि क्षेत्रों में होगी. इस फिल्म में झारखंड के भी कुछ कलाकारों को लिया गया है. मुंबई से 40 से 50 लोगों की टीम रांची शूटिंग के लिए आयी है. टीम एक सप्ताह तक झारखंड में रहेगी.
रांची का मौसम है अच्छा
झारखंड के बारे में बहुत कुछ सुना था, लेकिन यहां आने के बाद बिल्कुल अलग माहौल दिखा. अगली बार रांची अपनी पत्नी एवं पुत्र-पुत्री को लेकर आऊंगा. सुशांत ने कहा: यहां का मौसम बहुत ही अच्छा है, जो मेरे परिवार को पसंद आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement