Advertisement
ठगी के आरोपी को पीआर बांड पर छोड़ा
रांची : डोरंडा पुलिस ने ठगी के आरोप में राजेश नामक युवक को पकड़ा, लेकिन बाद में उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया. इसे लेकर रविवार को शिकायतकर्ता इंद्रदेव प्रसाद ने जोनल आइजी एमएस भाटिया से लिखित शिकायत की है. इंद्रदेव प्रसाद का कहना है कि राजेश कुमार को गत शनिवार को पुलिस ने पकड़ा […]
रांची : डोरंडा पुलिस ने ठगी के आरोप में राजेश नामक युवक को पकड़ा, लेकिन बाद में उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया. इसे लेकर रविवार को शिकायतकर्ता इंद्रदेव प्रसाद ने जोनल आइजी एमएस भाटिया से लिखित शिकायत की है.
इंद्रदेव प्रसाद का कहना है कि राजेश कुमार को गत शनिवार को पुलिस ने पकड़ा था. उसके खिलाफ डोरंडा थाने में कांड संख्या 396/14 के अंतर्गत ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज है. उसके खिलाफ अरगोड़ा थाना में कांड संख्या 298 और एससी/ एसटी थाना में कांड संख्या 23/14 के अंतर्गत केस दर्ज है. वह जमीन और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी में शामिल रहतचा है. जब राजेश को पकड़ा गया था, तब मुङो केस के अनुसंधानक दारोगा लालजी यादव ने फोन कर राजेश के पकड़े जाने की जानकारी दी. लेकिन, जब मैं रविवार को थाना पहुंचा, तब मुङो पता चला कि शनिवार की रात को ही राजेश को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. केस के अनुसंधानक के अनुसार अभी जांच चल रही है. मैंने वरीय अधिकारियों के आदेश पर यह काम किया था.
इधर मामले में पूछे जाने पर डोरंडा इंस्पेक्टर सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि वह रविवार की शाम ही छुट्टी से वापस लौटे हैं. उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कह सकते हैं. यदि किसी ने गलती की है ,तो यह जांच का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement