रांची : नेशनल इंस्टीटय़ूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (निलेट) के माध्यम से प्रशिक्षण पर 1.82 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. स्किल डेवलपमेंट की इस योजना के तहत 600 छात्रों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है. प्रशिक्षण के बाद 40 प्रतिशत छात्रों को लोक उपक्रमों और कॉरपोटेट जगत में नौकरी मिलने की उम्मीद है.
निलेट की ओर से सरकार को इस बात की जानकारी दी गयी है. प्रशिक्षण के लिए चुने गये छात्रों को रहने और खाने की व्यवस्था खुद ही करनी होगी. झारखंड सरकार द्वारा निलेट के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए तैयार किये गये कार्यक्रम में इस बात का उल्लेख है. प्रशिक्षण के लिए छात्रों का चुनाव लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 होनी चाहिए. प्रशिक्षण कार्यक्रम दो वर्षो तक चलेगा. चालू वित्तीय वर्ष(2014-15) में प्रशिक्षण पर एक करोड़ रुपये और 2015-16 में 82 लाख रुपये होने का अनुमान है. इस तरह इस कार्यक्रम पर 1.82 करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान है.