17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह बाद भी तबादला आदेश का नहीं हुआ पालन

ग्रामीण कार्य के विशेष प्रमंडल में चीफ इंजीनियर का मामला जल संसाधन विभाग बार-बार इंजीनियरों से मांग रहा है अनुपालन आदेश रांची : ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल के चीफ इंजीनियर पद को लेकर विभाग मे घमसान मचा हुआ है. इस पद के लिए तीन माह पहले हुए तबादले का आदेश का आज तक अनुपालन नहीं […]

ग्रामीण कार्य के विशेष प्रमंडल में चीफ इंजीनियर का मामला
जल संसाधन विभाग बार-बार इंजीनियरों से मांग रहा है अनुपालन आदेश
रांची : ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल के चीफ इंजीनियर पद को लेकर विभाग मे घमसान मचा हुआ है. इस पद के लिए तीन माह पहले हुए तबादले का आदेश का आज तक अनुपालन नहीं हुआ है. नतीजन जल संसाधन विभाग बार-बार अनुपालन आदेश इंजीनियरों से मांग रहा है. विभाग ने संबंधित इंजीनियरों को लिखा है कि अब तक उनके तबादले को लेकर अनुपालन प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में अनुपालन कर इसका प्रतिवेदन दी जाये. जानकारी के मुताबिक विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम का तबादला जल संसाधन विभाग के अधीन स्वर्ण रेखा परियोजना चांडिल कांप्लेक्स में मुख्य अभियंता के पद पर किया गया था.
यहां के मुख्य अभियंता ब्रज मोहन कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष प्रमंडल में मुख्य अभियंता बनाने के लिए सेवा सौंप दी गयी थी. श्री कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग में अपना योगदान दे दिया है. इसके बाद से उन्हें चीफ इंजीनियर का प्रभार नहीं मिला है. शुरू में पूर्व मंत्री ने लिखा कि आचार संहिता के बाद उन्हें प्रभार मिलेगा. आचार संहिता समाप्त हुए भी एक माह से अधिक समय गुजर गया. इसके बाद भी वह इसी विभाग में बैठे हुए हैं.
मार्च के बाद प्रभार देने की बात
ये बातें हो हो रही है कि उन्हें मार्च के बाद प्रभार दिया जायेगा. तब तक उन्हें ऐसे ही रहने को कहा गया है. फिलहाल विभाग में टेंडर निष्पादन सहित कई कार्य हो रहे हैं. सारा काम हो जाने के बाद ही उन्हें चार्ज दिया जा सकता है.
हो रही हाइ लेबल पैरवी
इधर इस तबादले आदेश का अनुपालन न हो, इसे लेकर हाई लेबल पैरवी हो रही है. इसकी जानकारी विभाग के सारे लोगों को है, पर अनुपालन नहीं कराया जा रहा है. इसे लेकर दौड़ भी लग रही है. नयी सरकार बनने के बाद से ही दौड़ शुरू हो गयी थी. सारा खेल ऊपर से मौखिक आदेश पर हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें