रांची, सुनील चौधरी : कोयला मंत्रालय में काॅमर्शियल माइनिंग के तहत छठे दौर की प्रक्रिया के तहत 27 फरवरी से कोल ब्लॉक की नीलामी के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया आरंभ हुई. 28 फरवरी से तीन मार्च, 2023 तक लगायी बोली में झारखंड के तीन कोल ब्लॉक की भी नीलामी हुई. इसमें सर्वाधिक बोली बुढ़ाखाप स्मॉल पैच कोल ब्लॉक के लिए लगायी गयी. इस ब्लॉक को 45.50 प्रतिशत अधिक बोली लगाकर श्री सत्या माइंस प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल किया. बताया गया कि राज्य सरकार को इन तीनों कोल ब्लॉक के चालू हो जाने पर लगभग 700 करोड़ रुपये सालाना अतिरिक्त रॉयल्टी मिलेगा.
11 राज्यों के 141 कोल ब्लॉक के लिए निकला था टेंडर
मालूम हो कि 11 राज्यों के 141 कोल ब्लॉक की नीलामी के लिए तीन नवंबर, 2022 को टेंडर निकाली गयी थी. इसमें झारखंड के 17 कोल ब्लॉक शामिल थे. पर, देशभर के कुल 36 कोल ब्लॉक के लिए 96 बिडर्स आये. जिसमें तकनीकी रूप से 27 कोल ब्लॉक ही ऐसे थे, जिसमें एक से अधिक बिडर आये थे. इनके बीच 28 फरवरी से बोली लगाने की प्रक्रिया आरंभ हुई. बेस प्राइस से सबसे अधिक बोलीदाता को कोल ब्लॉक आवंटित किया गया. एमएसटीसी द्वारा नीलामी की प्रक्रिया पूरी करायी गयी.
झारखंड के इस ब्लॉक में कोयला है रिजर्व
एमएसटीसी द्वारा इ-ऑक्शन के तहत बोकारो जिला स्थित पर्बतपुर सेंट्रल कोल ब्लॉक को जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने 31.5 प्रतिशत बोली लगाकर हासिल किया है. इस कोल ब्लॉक में 235.718 मिलियन टन का रिजर्व है. हजारीबाग के बड़कागांव स्थित पाताल ईस्ट (ईस्टर्न पार्ट) को आरसीआर स्टील वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड ने छह प्रतिशत अधिक बोली लगाकर हासिल किया. इस कोल ब्लॉक में 129.768 मिलियन टन का रिजर्व है. वहीं, रामगढ़ जिला स्थिति बुढ़ाखाप (स्मॉल पैच) को श्री सत्या माइंस प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे अधिक 45.5 प्रतिशत की बोली लगाकर हासिल किया. इस ब्लॉक में 9.61 मिलियन टन का रिजर्व है.
किस ब्लॉक को किसने किया हासिल
कोल ब्लॉक : कंपनी : कितनी अधिक बोली
पर्बतपुर सेंट्रल : जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड : 31.5 प्रतिशत
पाताल ईस्ट (ईस्टर्न पार्ट) : आरसीआर स्टील वर्क्स प्रालि : 06 प्रतिशत
बुढ़ाखाप (स्मॉल पैच) : श्री सत्या माइंस प्राइवेट लिमिटेड : 45.5 प्रतिशत
छह मार्च को कोल इंडिया प्रबंधन संग यूनियन की बैठक
इधर, कोल इंडिया प्रबंधन के साथ यूनियन की बैठक छह मार्च को कोलकाता में होगी. बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी यूनियनों के एक-एक प्रतिनिधि को बुलाया गया है. इसमें वेतन समझौते की प्रगति पर भी विचार होगा.