उन्हें बताया गया कि फिलहाल सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत काफी कम लोगों को बैंक खाते से भुगतान किया जा रहा है. राज्य भर में 11 लाख पेंशनधारी हैं. इनमें से 8.5 लाख खाताधारकों के एकाउंट बैंक में हैं, जबकि डाकघरों में 2.45 लाख पेंशनधारियों का खाता है.
2154 पेंशनधारियों को नगद भुगतान किया जा रहा है. श्री शर्मा को बताया गया कि कुल पेंशनधारियों में से 7.65 लाख का आधार कार्ड है, जबकि विभाग की ओर से विभिन्न बैंकों में 5.24 लाख खातों को ही लिंक्ड करने के आंकड़े भेजे गये हैं. इनमें से 3,41,697 खाताधारकों के खातों को बैंक की ओर से कंफर्म भी कर दिया गया है. विभागीय सचिव ने कहा कि मार्च 2015 तक सभी भेजे गये खातों को लिंक्ड कर दिया जाये.
इससे पेंशनधारियों को पेंशन की राशि मिलने में आसानी होगी और प्रत्यक्ष नगद हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से राशि ट्रांसफर भी कर दी जायेगी. मार्च तक खातों का आधार कार्ड से लिंकेज नहीं होने पर पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में साहेबगंज जिले से कोई उपस्थित नहीं हुआ. इस मौके पर विभाग के संयुक्त सचिव कामेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे.